दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के कोर ग्रुप की अहम बैठक हो रही है। यह बैठक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर हो रही है। बैठक में जेडीयू के अध्यक्ष संजय झा, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल भी शामिल हुए हैं। बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया है। अब बीजेपी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
क्यों हो रही मीटिंग?
बीजेपी विपक्षी दलों से भी बातचीत कर रही है ताकि सीपी राधाकृष्णन निर्विरोध चुनाव जीत जाएं। वहीं नामांकन के दौरान कौन-कौन से नेता साथ होंगे, प्रस्तावक कौन बनेगा, इसी पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर पर मीटिंग हो रही है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रहलाद जोशी को कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है जबकि 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। अभी तक विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं दिया है। माना जा रहा है कि अगर विपक्ष उम्मीदवार उतारता है तो इसकी घोषणा भी वह 19 अगस्त तक कर देगा।
राष्ट्रपति पुतिन ने किया पीएम मोदी को फोन, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई वार्ता पर दी जानकारी
राधाकृष्णन के नाम का बीजेपी ने किया है सावधान
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया है। राधाकृष्णन के नाम की घोषणा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि निर्विरोध चुनाव हो जाए। जेपी नड्डा ने आम सहमति बनाने की अपील की है।
66 वर्षीय राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला। वह इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहें और कुछ समय के लिए तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। वह दो बार लोकसभा के लिए कोयंबटूर से निर्वाचित हुए। राधाकृष्णन भाजपा तमिलनाडु के अध्यक्ष भी रहें।