रामविलास पासवान के भाई और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोसपा) के नेता केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का एक बयान सुर्खियों में हैं। बता दें कि पशुपति पारस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनकी पूजा करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को साक्षात भगवान बता दिया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पूरा विश्व परेशान था। भारत में भी स्थिति खराब थी। लेकिन देश ने बहुत ही मजबूती के साथ कोरोना का मुकाबला किया। पीएम मोदी के काम करने का तरीका बेहद सरल है। पारस ने कहा कि ईश्वर को किसी ने देखा नहीं है, सिर्फ कल्पना किया है लेकिन पीएम मोदी में साक्षात ईश्वरीय गुण है।

मोदी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और वीपी सिंह से भी बेहतर: बता दें कि पशुपति पारस एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि वे जब तक ज़िंदा रहेंगे, तबतक NDA में ही रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और वीपी सिंह से भी बेहतर कहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ हिंदुस्तान नहीं बल्कि विश्व स्तर के नेता हैं। इनका मुकाबले कोई और नेता नहीं है।

विपक्ष कमजोर है: पशुपति पारस ने कहा कि विपक्ष और मोदी के बीच बाघ और बकरी जैसी लड़ाई है। चुनाव किसी भी स्तर का हो प्रधानमंत्री का चुनाव हो या मुख्यमंत्री का, हर चुनाव में विपक्ष कमजोर है। उन्होंने कहा कि 2024 और 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है।

पशुपति पारस केंद्र सरकार और NDA में लोजपा कोटे से मंत्री हैं। वे राम विलास पासवान की परम्परागत सीट हाजीपुर से सांसद हैं। उन्होंने कहा कि वे रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं और NDA का हिस्सा हैं। और जिंदगी भर NDA गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में रोड, सड़क, पुलिया हर जगह विकास हुआ है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार में बिहार ने विकास कार्य हुए हैं।