आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ रही है और देश को कुछ लोग मुश्किलें पैदा करके नहीं रोक सकते। ट्रंप के डेड इकॉनोमी वाले बयान का ज़िक्र करते हुए एनडीए के सहयोगी नायडू ने कहा कि भविष्य तय करेगा कि कौन सी अर्थव्यवस्था में गिरावट आई और कौन सी मज़बूत रही।

सोमवार को विजयवाड़ा में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। हम सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं और इस समय कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हमारी अर्थव्यवस्था मज़बूत हाथों में है। दुनिया को भारत की सेवाओं की ज़रूरत है और हम इसे प्रदान करने की अच्छी स्थिति में हैं। 2047 तक, हमारा देश दुनिया का सबसे मज़बूत देश और अर्थव्यवस्था होगा। भविष्य तय करेगा कि कौन सी अर्थव्यवस्थाएं मृतप्राय हैं। हम पहले से ही एक वैश्विक नेता के रूप में उभर रहे हैं।”

मुश्किलें पैदा करके भारत की तरक्की को रोका नहीं जा सकता- चंद्रबाबू नायडू

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों द्वारा हमारे लिए मुश्किलें पैदा करके भारत की तरक्की को रोका या हिलाया नहीं जा सकता। कर और शुल्क यह सोचकर लगाए जा रहे हैं कि इससे भारत की विकास यात्रा रुक जाएगी। व्यापार बाधाओं जैसी ये बाधाएं अस्थायी हैं, ये हमें रोक नहीं सकतीं। हम फिर भी एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरेंगे।”

पढ़ें- ट्रंप टैरिफ की मार से ठप हो सकता है आंध्र प्रदेश के झींगा उत्पादकों का कारोबार

मोदी की विदेश नीति, खासकर आतंकवाद निरोध और ऑपरेशन सिंदूर, की प्रशंसा करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत हर देश के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए है। पहलगाम आतंकी हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नायडू ने कहा कि भारत ने इसका उचित जवाब दिया। उन्होंने कहा, “भारत दूसरे देशों के मामलों में दखल नहीं देता, लेकिन अगर कोई हमारे मामलों में दखलअंदाजी करेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी के रूप में एक मज़बूत नेता है और देश अब किसी के भी आगे झुकेगा।”

भारत के झींगा निर्यात का 60 प्रतिशत आंध्र प्रदेश से

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है, साथ ही 9.72% अतिरिक्त शुल्क भी लगाया है। ऐसे में कुल टैरिफ 59.72% तक पहुंच जाएगा। इसका सीधा असर आंध्र प्रदेश के झींगा उत्पादकों पर भी पड़ने की संभावना है। भारत के झींगा निर्यात का 60 प्रतिशत आंध्र प्रदेश से आता है। अमेरिका मुख्यतः एक प्रीमियम बाज़ार है। हम उसके सभी प्रमुख सुपर स्टोर्स को आपूर्ति करते हैं और उन स्टोर्स में 40% झींगा आंध्र प्रदेश से आता है। पढ़ें- शशि थरूर ने ट्रंप-पुतिन मुलाकात को लेकर क्यों कही ये बात