Jitendra Awhad Wife Comment: एनसीपी(NCP-SP) के नेता जितेंद्र आव्हाड कि पत्नी ऋता आव्हाड ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से आतंकी ओसामा बिन लादेन की तुलना की है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ने कहा कि आज की पीढ़ी पढ़ती नहीं है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि वे अपना मोबाइल फोन छोड़ दें और इसके बजाय पढ़ें। मैंने उनसे कहा कि वे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की विंग्स ऑफ फायर पढ़ें।

जितेंद्र आव्हाड की पत्नी ऋता आव्हाड ने कहा कि उनकी यात्रा अद्भुत है। मैंने उन्हें यह भी बताया कि जीवन का एक दूसरा पहलू भी है। जैसे कि ओसामा बिन लादेन आतंकवादी क्यों बना। कोई भी व्यक्ति जन्म से अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह इतना बुरा बन गया। ओसामा पर एक किताब है जो उसकी हत्या के बाद महीनों तक न्यूयॉर्क में बेस्टसेलर बनी रही। इसलिए यह दिलचस्प है कि किसी के जीवन में ऐसा क्या होता है जो उसे अच्छा या बुरा बनाता है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। मुझे नहीं पता कि वह क्या है।

जितेंद्र आव्हाड कि पत्नी ऋता आव्हाड ने क्या कहा

जितेंद्र आव्हाड कि पत्नी ऋता आव्हाड ने गुरुवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भाषण में छात्रों से कहा कि सभी को लादेन की बायोग्राफी पढ़नी चाहिए। ताकि वह इस बात को समझ सके कि वह आतंकी कैसे बना। आव्हाड ने कहा कि जिस तरह अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने, उसी तरह से लादेन आतंकी बना था। लादेन अपनी मां के पेट से आंतकी बनकर पैदा नहीं हुआ था। वह पैदाइशी तो नहीं था। उसे समाज ने आतंकी बनने पर मजबूर किया।

महाराष्ट्र में BJP के लिए नहीं अच्छे संकेत, पंकजा मुंडे के करीबी ने बदला पाला, बोले – मेरे खिलाफ भी दर्ज होगा फर्जी केस

बीजेपी ने जमकर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूजावाला ने जितेंद्र आव्हाड की पत्नी के बयान पर जमकर हमला बोला है। एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड कि पत्नी ऋता आव्हाड की पत्नी ने ओसामा बिन लादेन का बचाव किया और उसकी तारीफ की। उनकी तुलना एपीजे अब्दुल कलाम से की। कहा कि समाज ने उन्हें आतंकवादी बनाया। जितेंद्र आव्हाड ने इशरत जहां (लश्कर आतंकी) का बचाव किया था। भारत-कांग्रेस-एनसीपी पवार-सपा-गठबंधन के नेताओं ने नियमित रूप से याकूब, अफजल, सिमी, कसाब और अन्य का भी बचाव किया है।