उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में रैली करते हुए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया। जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ने लगा है। जहां महायुति के सहयोगी अजित पवार ने सीएम योगी के इस नारे से किनारा किया है और असहमति जताई है वहीं उनकी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नवाब मलिक का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि इसका फायदा नहीं बल्कि नुकसान ज़्यादा होगा। नवाब मलिक शिवाजी नगर मानखुर्द से चुनावी मैदान में हैं, उनकी उम्मीदवारी का बीजेपी ने विरोध किया था।
क्या बोले नवाब मलिक?
एनसीपी (अजित पवार) के नेता नवाब मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की राजनीति की गई उसे आप महाराष्ट्र में लागू नहीं कर सकते, महाराष्ट्र एक अलग तरह का राज्य है। इसलिए ऐसे बयानों का नुकसान ज़्यादा होने वाला है। आजतक से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा,”हमारी पार्टी की स्पष्ट विचारधारा है, हम इस तरह की राजनीति नहीं करते,इस तरह की राजनीति में हम स्वीकार नहीं करते, हम बाबा साहब की विचारधारा में विश्वास रखते हैं।”
‘मुसलमानों को वोट बैंक समझते हैं’
शिवाजी नगर मानखुर्द से प्रत्याशी नवाब मलिक ने कहा,”अजित पवार जी हमेशा हमेशा इस तरह के मामलों के खिलाफ खड़े रहे हैं, लेकिन कुछ दल ऐसे भी हैं जो मुसलमानों का वोट बैंक समझते हैं, उनका यूज करते हैं,वो यह समझते हैं कि मुसलमान मजबूरी में उनको वोट करेंगे, लेकिन इन लोगों को यह समझना पड़ेगा कि यह जो मुसलमान हैं यह अपना अच्छा-बुरा समझता है। मुझे लगता है कि हमारी पार्टी सेक्युलर पार्टी है और जो भी अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहती है, और जो मुसलमानों का जो सिर्फ वोट चाहते हैं, वो खड़े नहीं होते।”
पीएम मोदी का फोटो क्यों इस्तेमाल नहीं कर रहे?
नवाब मलिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, “देखिए ऐसा है, हम क्यों किसी का फोटो इस्तेमाल करेंगे, मोदी जी की पार्टी तो हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही है, हमारी मर्जी है है हम किसका फोटो लगाएं ना लगाएं, किसके नाम पर वोट मांगेंगे यह हम खुद तय करेंगे। हम हमारे नेताओं के नाम पर वोट मांगेंगे।”