राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद भी NCP नेता और कार्यकर्ता उनसे अपना फैसला बदलने का आग्रह कर रहे हैं। इस बीच, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम के लिए शरद पवार द्वारा गठित 18 सदस्यीय समिति की शुक्रवार (5 मई) को हुई बैठक में उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया। एनसीपी की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

शरद पवार से कार्यकाल पूरा करने का अनुरोध

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की इस अहम बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमें शरद पवार के फैसले की कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने अचानक ही इस्तीफे की घोषणा की। पटेल ने कहा कि हम सब स्तब्ध रह गए थे। हमने उन्हें मनाने की कोशिश की। हमने बैठक में उनसे अपना कार्यकाल पूरा करने का अनुरोध किया। एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “देश के नेता शरद पवार जी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है और हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हमने ये फैसले लिया है।”

NCP अध्यक्ष चुनने के लिए गठित समिति की बैठक

गुरुवार को यशवंतराव चव्हाण सेंटर की सीढ़ियों पर शरद पवार के समर्थकों ने आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने की मांग की। कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें खून से पत्र भी लिखे। बैठक से पहले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया था कि बैठक में सबसे पहले शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा और वह खुद पवार का इस्तीफा नामंजूर करने का प्रस्ताव पेश करेंगे।

नए एनसीपी चीफ का सवाल ही नहीं- प्रफुल्ल पटेल

बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने नए एनसीपी अध्यक्ष की रेस से खुद को बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि वह दावेदार नहीं है और न ही जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अभी शरद पवार के इस्तीफे पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर सवाल ही नहीं।

प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अभी शरद पवार के इस्तीफे पर फैसला नहीं हुआ है। पवार साहब को 2-3 दिन का वक्त चाहिए। जब तक पवार साहब के इस्तीफे पर अंतिम फैसला नहीं होता, तब तक एनसीपी के नए चीफ को लेकर सवाल ही नहीं पैदा होता।”

फैसला बदल सकते हैं शरद पवार?

वहीं, शरद पवार ने गुरुवार को आंदोलन और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की और अपना फैसला बदलने के संकेत दिए। शरद पवार ने कहा, “मैं आप सभी की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा और उसी के मुतबिक फैसला लूंगा। मैं अगले एक या दो दिन में फैसला लूंगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों को मेरे फैसले के बाद आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। मुझे इस्तीफा का फैसला लेने से पहले सभी सहकारियों से बात करनी चाहिए थी, पर मुझे पता था कि आप मुझे ये फैसला लेने नहीं देंगे।”