नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने अपनी उम्र को लेकर बीजेपी और शिवसेना नेताओं को करार जवाब दिया है। उन्होंने एक पुराने गाने की कुछ पंक्तियों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने 1951 में आई फिल्म ‘अफसाना’ का गाना ‘अभी तो मैं जवान हूं’ का जिक्र किया। इस फिल्म को हुस्नलाल भगतराम ने डायरेक्ट किया था। कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के तहत राज्य में चुनाव लड़ रहे हैं। गठबंधन की तरफ से वह विपक्ष की तरफ से एकमात्र नेता हैं जो लगातार रैलियां कर रहे हैं।
78 वर्षीय पवार ने कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘वह कहते हैं कि मैं 80 साल का हूं। क्या आपको लगता है कि मैं बुढ़ा हो चुका हूं? मैं तबतक शांत नहीं बैठूंगा जबतक राज्य से बीजेपी औ शिवसेना को सत्ता से दूर नहीं कर दूं। अभी तो मैं जवान हूं कोई चिंता कने की जरूरत नहीं है।’
गौरतलब है कि बीजेपी और शिवसेना के नेता 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले विपक्ष के एक्टिव न होने और प्रचार-प्रसार न करने पर तंज कस रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि विपक्ष पहले ही हा मान चुका है।
हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डनवीस ने कहा है कि ‘कांग्रेस-एनसीपी बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होंने पहले ही मान लिया है कि उनकी हार निश्चित है। उन्हें आभास हो चुका है कि वह महाराष्ट्र चुनाव में बुरी तरह से हारने वाले हैं। पवार रैलियां कर रहे हैं लेकिन उन्हें अंदर ही अंदर मालूम है कि उनकी पार्टी बुरी तरफ से फेल होने जा रही है। चुनाव से पहले उनकी पार्टी के आधे सदस्यों ने पार्टी छोड़ दी है और बाकी बचे आधे नेता चुनाव के बाद पार्टी छोड़ देंगे। सुशील कुमार शिंदे कहते हैं कि हम इतने थक चुके हैं कि चुनाव के बाद कांग्रेस और एनसीपी का विलय हो जाएगा।’
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुटकी लेते हुए कहा है कि, ‘उनकी चिंता न करें। उनके नेता बैंकॉक में हैं। शरद पवार को खुद को इतना आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। उनके लिए घर बैठकर आराम करने का यही सही समय है।’ वहीं राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने एक सभा में कहा,’हम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शरद पवार को सामाजिक और राजनीतिक जीवन से स्थायी रूप से रिटायर कर देंगे।’