महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस का नक्सलियों के साथ एक बड़ा एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने 12 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। असल में पुलिस को ऐसे इनपुट मिले थे कि जंगल में नक्सली छिपे हुए हैं, उसके बाद ही उन्हें घेरा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई। अभी तक 12 नक्सलियों को मार दिया गया है, आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है।
गढ़चिरौली में पहले भी कई नक्सली वारादात हुई हैं, यहां पर पहले भी ऐसे ही एनकाउंटर में कई नक्सलियों को मारा गया है। यहां पर सुरक्षाबल और पुलिस हमेशा मुस्तैद रहती हैं। इसी कड़ी में अब 12 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया है। बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। वही कार्रवाई के दौरान नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
वैसे एक तरफ अगर महाराष्ट्र में नक्सलियों का सफाया हो रहा है, छत्तीसगढ़ में भी यह खात्मे की ओर बढ़ चुका है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आज यह केवल तीन ही जिलों में सिमटकर रह गया है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस पार्टी का शासन था तो लड़ाई को रफ्तार पकड़ने में थोड़ा टाइम लग गया था। अब हम वहां पर पहुंच गए हैं, जहां पांच ही महीनों के अंदर 125 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। 350 ने सरेंडर कर दिया है और 250 को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाह ने कहा था कि नक्सलवाद दो साल से ज्यादा नहीं टिकेगा।