ड्रग्स मामले को लेकर एनसीपी के नवाब मलिक और NCB के समीर वानखेड़े आमने-सामने आ गए हैं। मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर को धमकी दी है कि साल भर के अंदर न सिर्फ नौकरी जाएगी बल्कि जेल में भी डाला जाएगा। वहीं वानखेड़े ने मंत्री के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

एक कार्यक्रम के दौरान नवाब मलिक ने कहा कि मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे झूठे केसों के सबूत हैं। मलिक यहीं तक नहीं रुके इसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया।

सख्त तेवरों में नवाब मलिक ने कहा कि दबाव डालने वाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नही हैं और तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नही हूं ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूं।

महाराष्ट्र के मंत्री ने ट्वीट किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद समीर वानखेड़े ने रिया चक्रवर्ती और दूसरे बॉलीवुड सितारों पर फर्जी ड्रग्स केस लगाया। उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब समन पाने वाले सेलिब्रिटी मालदीव में थे तो क्या समीर उनसे पैसा वसूलने गए थे क्योंकि उस वक्त वह भी अंतरराष्ट्रीय टूर पर थे।

वहीं नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे(नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी से मेरा मनोबल गिरेगा नहीं बल्कि मेरा हौसला और मज़ूबत होगा मैं और अच्छे से काम करूंगा।