भारतीय नौसेना की सीक्रेट मिसाइल VL-SRSAM. यानी वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल, कम दूरी से तेज मार करने वाली मिसाइल, अब भारतीय वायुसेना के लिए भी फायदेमंद होगी, कैसे? तो इसका प्रबंध DRDO ने कर दिया है। DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ओर्गेनाइजेशन.शुरू में इस मिसाइल को सिर्फ भारतीय नौसेना के लिए डिज़ाइन किया गया था। लेकिन अब वायुसेना के लिए भी उपयोगी बनाए जाने की पहल हुई है।
क्यों महत्वपूर्ण है यह मिसाइल?
VL-SRSAM वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल यानी सतह से हवा में मार करने वाली बेहतरीन मिसाइल प्रणाली है जो बड़े से बड़े हवाई खतरों को नाकाम कर सकती है। इसकी मार से विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और युद्ध में शामिल मिसाइलों को भी काफी नुकसान पहुंचता है।