Indian Navy Helicopter: भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर मुंबई तट से दूर अरब सागर के पास हादसे का शिकार हो गया। चालक दल के तीन सदस्यों को बचा लिया गया है।
भारतीय नौसेना के मुताबिक भारतीय नौसेना एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने मुंबई से नियमित उड़ान भरी थी। इस दौरान यह तट के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गया।
तत्काल खोज और बचाव अभियान की वजह से नौसेना के गश्ती जहाज ने चालक दल के तीन सदस्यों की सुरक्षित बचा लिया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
क्या थी वजह ?
भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर जानकारी साझा की है कि मुंबई से एक नियमित उड़ान मिशन पर एक भारतीय नौसेना एएलएच ने अचानक बिजली की कमी और ऊंचाई में तेजी की कमी का महसूस की थी। पायलट ने हेलीकॉप्टर को कंट्रोल किया और आपात स्थिति में पानी में उतारा, राहत की खबर है कि सभी सुरक्षित हैं।
बयान में आगे कहा गया है, “तीनों एयरक्रू हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकल गए और और बचाव अभियान के तहत वह अब नौसेना की निगरानी में हैं। उन्हें नौसेना के हेलीकॉप्टर बेस आईएनएस शिकरा लाया गया और चिकित्सकीय जांच की गई है। तीनों सुरक्षित हैं। खाई में गिरे हेलीकॉप्टर ने अपने आपातकालीन फ्लोटेशन गियर को तैनात कर दिया और इसे उबारने के प्रयास चल रहे हैं।
जांच के आदेश
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि जिस हेलीकॉप्टर पर सवाल उठाया जा रहा है वह स्वदेशी ‘ध्रुव’ एएलएच था जिसमें तीन वायुकर्मी नियमित उड़ान मिशन को अंजाम दे रहे थे।