तमाम अटकलों के बाद आखिरकार अमृतसर से बीजेपी विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री रही नवजोत कौर सिद्धू ने बीजेपी छोड़ दी। शुक्रवार को सीएम प्रकाश सिंह बादल पर हमला करने से पहले नवजोत ने फेसबुक पेज पर बीजेपी छोड़ने की घोषणा की। नवजोत और उनके पति अमृतसर से सांसद रहे मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे। नवजोत बीजेपी-अकाली गठबंधन को लेकर काफी समय विरोध जता रही थी। शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक पेज पर नवजोत ने लिखा कि, ” आखिरकार मैंने बीजेपी से त्याग-पत्र दे दिया। बोझ उतर गया।”
Read Also: Survey: पंजाब में 117 सीटों में से 97-100 सीटें जीत सकती है AAP
नवजौत के इस पोस्ट को शुरु में 1 अप्रैल पर अप्रैल फूल को देखते हुए मजाक समझा जा रहा था लेकिन इसके बाद अगली पोस्ट में कौर ने बादल की आलोचना की। इसके बाद यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से फैलने लगी। लेकिन जब मीडिया अमृतसर में उनके घर पर उनसे बात करने पहुंची तो वहां मौजूद नहीं थी साथ ही उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
Finally , I have resigned from BJP. The burden is over
Posted by Navjot Sidhu on Thursday, March 31, 2016
राज्य बीजेपी ने अभी नवजोत के त्याग-पत्र को लेकर चुप्पी साध रखी है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चौहान ने इस मामले में कहा है कि अब तक पार्टी से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।”