उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान में गुरुवार को एक आतंकवादी जिंदा पकड़ा गया जबकि तीन आतंकवादी मारे गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया।
पकडे़ गये आतंकवादी की नागरिकता, किसी समूह से संबंद्धता और पहचान का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही संयुक्त अभियान दल उससे पूछताछ भी कर रहा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बताया कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप काजीनाग धार में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने कल वहां अभियान शुरू किया था।
इलाके में कल ही सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक सैनिक घायल हो गया। लगातार चल रही मुठभेड में गुरुवार को तीन और आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। अंतिम सामाचार मिलने तक अभियान जारी था।