Railway Station in Two States: रेलवे देश की ‘जीवन रेखा’ है। हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको जानकारी देंगे भारतीय रेलवे के एक ऐसे स्टेशन के बारे में जो दो राज्यों में स्थित है। हम बात कर हैं भारतीय रेलवे (Indian Railway) के नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) की।

गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा (Gujarat Maharashtra Border) पर स्थित नवापुर रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा गुजरात के तापी जिले में आता है जबकि इसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुरबार में पड़ता है। गुजरात और महाराष्ट्र में यह इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन है।

नवापुर रेलवे स्टेशन के दो राज्यों में होने के पीछे एक कहानी है। जब इस स्टेशन का निर्माण किया गया था तब महाराष्ट्र और गुजरात का विभाजन नहीं हुआ था। 1 मई साल 1961 को मुंबई प्रोविंस (Mumbai Province) का विभाजन महाराष्ट्र और गुजरात में किया गया। इस विभाजन के दौरान नवापुर रेलवे स्टेशन दो राज्यों की बीच में आया, तभी से इसे यह पहचान मिली।

एक सीट आधी महाराष्ट्र आधी गुजरात में

नवापुर रेलवे स्टेशन पर एक ऐसी बेंच है, जो आधी महाराष्ट्र और आधी गुजरात में है। यह बेंच यात्रियों के लिए किसी सेल्फी पॉइंट (Selfie Point) से कम नहीं है। इस बेंच पर तस्वीर लेने के लिए दूर-दूर से लोग नवापुर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। इसी तरह इस रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो (Railway Station Ticket Counter) महाराष्ट्र में है जबकि स्टेशन मास्टर (Station Master) गुजरात में बैठते हैं।

Image Credit- Twitter/Narendra_IRTS

नवापुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए किए जाने वाले अनाउंसमेंट (Railway Announcement) भी चार अलग-अलग भाषाओं में किए जाते हैं। गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए नवापुर रेलवे स्टेशन पर दी गई जानकारी भी चार भाषाओं- हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी ( Hindi, Gujarat, Marathi, English) में दी गई है। 800 मीटर लंबा नवापुर रेलवे स्टेशन का 500 मीटर हिस्सा गुजरात जबकि 300 मीटर हिस्सा महाराष्ट्र का पार्ट है। यहां तीन प्लेटफॉर्म और 4 रेलवे ट्रैक हैं।