झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार (21 नवंबर) को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी देश में जहां चाहे हमले करते थे और फरार हो जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर करारा जवाब दिया जिससे उनकी चूलें हिल गई। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के राज में आतंकवादी आलिया, मालिया, बालिया आदि-आदि जब चाहे, जहां चाहे, देश में घुस आते थे और हमले करके फरार हो जाते थे। लेकिन जब से 2014 में देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी की सरकार को केन्द्र की सत्ता सौंपी है उन्होंने देश की उचित रक्षा नीति तैयार की है। उसके तहत आतंकवादियों के सिर्फ दो बड़े हमलों के जवाब में देश की सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ जबर्दस्त हमले किये जिससे उनकी चूलें हिल गई।’
भगवान राम का प्रतीकात्मक विवाह के लिए अयोध्या से बारात निकल रही है। पुराने परंपरा के मुताबिक बारात जनकपुर में तीन दिन तक रुकेगी और फिर वह वापस अयोध्या आएगी। बरसों से चल रही परंपरा के अनुसार, 2 दिसंबर को राम कलेवा होगा और 3 दिसंबर को विवाह के बाद विदाई होगी। विवाह के पूरे होने के बाद 4 दिसंबर को बारात की वापसी हो जाएगी।
रामपुर जिला कोर्ट ने अब्दुल्ला आज़म खान के जन्म दस्तावेजों के विवादों से जुड़े मामले के संबंध में समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान, उनकी पत्नी तज़ीन फातमा और उनके बेटे-सपा विधायक अब्दुल्ला आज़म खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए। इस सुनवाई की अगली तारीख 2 दिसंबर तय की गई है।
भारत ने संतोषजनक तरीके से अयोध्या विवाद पर आऐ फैसले की जानकारी दूसरे देशों को दी और इस मामले पर उनसे किया गया संवाद ‘बहुत सफल’ रहा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर) को दी। उन्होंने कहा, ‘यह विदेश मंत्रालय का कार्य है कि अगर भारत में कोई बड़ा घटनाक्रम हो तो दूसरे देशों से हमें संवाद करना चाहिए और अगर राजनयिक समुदाय से कोई अनुरोध आए जैसे हमसे पूछा जाए कि क्या हुआ और कैसे हुआ तो यह हमारा कर्तव्य है कि अपने पक्ष से उन्हें अवगत कराएं।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल शिलान्यास करना सीखा था लेकिन हमने शिलान्यास और उद्घाटन दोनों करना सीखा है। योगी ने मुंडेरवा में 5,000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल एवं 27 मेगावॉट को-जनरेशन प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि एक तरफ मुंडेरवा में बीस साल से बंद चीनी मिल को शुरु किया गया तो दूसरी तरफ प्रदेश में नौजवानों के लिए 49 हजार र्भितयों के रिजल्ट को भी खोलकर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के नौजवानों को नौकरी देने का काम कर रही है। मुंडेरवा चीनी मिल का चालू होना यहां के लोगों के लिए एक सपने के पूरा होने जैसा है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर में एनआसी की प्रक्रिया शुरू करने की राजग सरकार की योजना पर गुरुवार (21 नवंबर) को निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से लोगों को खासकर अल्पसंख्यकों और ‘‘कमजोरों’’ को मुश्किलें ही आने वाली हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘खोदा पहाड़ निकला चूहा। अब भाजपा इसे हटवाना चाहती है, लेकिन पूरे भारत में इसे लागू कराना चाहती है।’
दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता पर सवालों से उठे विवादों के बीच आईटीओ पर पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें आप सरकार को बीते चार साल में शहर में सामने आए डायरिया और हैजा के अधिक मामलों पर घेरा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की ओर से 16 नवंबर को जारी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की रिपोर्ट में बताया गया था कि दिल्ली से लिए गए पानी के सभी 11 नमूने जल की गुणवत्ता मापने वाले 19 मापदंडों पर खरे नहीं उतर पाए और दिल्ली का पानी 21 राज्यों की राजधानियों में से सबसे असुरक्षित है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफेसर की नियुक्ति के विरोध के बीच गुरुवार (21 नवंबर) को अन्य विभागों के छात्र फिरोज खान के समर्थन में उतर आए। वहीं, विश्वविद्यालय के होलकर भवन के बाहर संस्कृत के छात्रों का प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड को विकास के मामले में तेजी से शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के वादे के साथ गुरुवार (21 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की। शाह ने बीते पांच वर्ष में राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त करने के लिए रघुबर दास सरकार की सराहना की। उन्होंने मनिका में एक चुनावी रैली में कहा, ‘झारखंड का गठन अटलजी (अटल बिहारी वाजपेयी) ने किया था और नरेंद्र मोदी इसे सजाएंगे, सवारेंगे।’
महान गायिका लता मंगेशकर की हालत ‘काफी बेहतर’ है लेकिन उन्हें अभी भी अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। उनके परिजनों ने गुरुवार (21 नवंबर) को यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी नहीं बताया। लता मंगेशकर (90) को पिछले सप्ताह सांस लेने में दिक्कत होने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगेशकर की भांजी रचना ने कहा, ‘लता जी अब काफी बेहतर हैं । इसके अलावा, हम कुछ नहीं कह सकते । कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।’
भाजपा ने रक्षा मामलों संबंधी एक संसदीय समिति में पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को शामिल किए जाने के फैसले पर कांग्रेस की आपत्ति और इसे सुरक्षा बलों का अपमान बताये जाने को देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल की नासमझी का सबसे बड़ा प्रमाण करार दिया है। आतंकवाद के मामले में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को एक संसदीय समिति में शामिल करने पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने प्रतिक्रिया में गुरुवार (21 नवंबर) को कहा, ‘कांग्रेस और राहुल गांधी की नासमझी का यह सबसे बड़ा प्रमाण है। प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से चुनाव जीतकर आई हैं। वह सांसद हैं। सांसद होने के नाते समितियों में सदस्य चुना जाना उनका अधिकार है।’
मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के पैर की शुक्रवार (22 नवंबर) को सर्जरी होगी। उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी। दरअसल वर्ष 2016 में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद उनके पैर में एक इम्प्लांट लगाया गया था। यह सर्जरी उसी इम्प्लांट को निकालने के लिए की जाएगी। एमएनएम के उपाध्यक्ष डॉ. आर महेंद्रन ने एक वक्तव्य में कहा कि राजनीति में व्यस्तता और फिल्म संबंधी प्रतिबद्धताओं के चलते इस सर्जरी को टाला गया था।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार (21 नवंबर) की सुबह हल्का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पालघर के दहानू तालुक के धुंधलवंडी गांव में सुबह सात बज कर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया, ‘भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। इससे जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।’
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश की राजधानी दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे फैलने वाली बीमारियों के ख़तरे के प्रति आगाह किया है। हर्षवर्धन ने बुधवार (20 नवंबर) को कहा कि पानी की गुणवत्ता को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की हाल ही में जारी रेपोर्ट में दिल्ली के पेयजल की गुणवत्ता देश में सबसे निचले स्तर पर होने की बात ने राजधानी में जलजनित बीमारियों के खतरे की चिंता बढ़ा दी है।
नागपुर में एक व्यक्ति की उसके रिश्तेदारों ने इस संदेह में कथित तौर पर हत्या कर दी कि वह एक व्यक्ति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है और उसकी मां काला जादू करती है। पुलिस ने बुधवार (20 नवंबर) को बताया कि हत्या के लिए मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने अपने साथी की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के वाठोडा इलाके का निवासी अरुण संतोष वाघमरे (35) रविवार को सुबह तरोडी खुर्द इलाके में मृत पाया गया।
पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास की अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार से गोले दागकर और गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बुधवार (20 नवंबर) को बताया कि कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी शाम के करीब चार बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई और भारतीय सेना ने इसका उचित जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से गोलीबारी पहले पाकिस्तानी सेना ने शुरू की। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
राज्यसभा में बुधवार (20 नवंबर) को जदयू के एक सदस्य ने पराली जलाने पर किसानों की गिरफ्तारी और मुकदमे किए जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पराली खरीदे जाने की मांग की। सदस्यों ने पराली से एथनॉल बनाए जाने का भी सुझाव दिया। जदयू सदस्य रामनाथ ठाकुर ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और मांग की कि सरकार जिस प्रकार धान और गेहूं की खरीद करती है, उसी प्रकार किसानों से पराली की खरीद करनी चाहिए।
कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र समन्वय समिति की आज दिल्ली में बैठक होगी। कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत शरद पवार से मिलेंगे।
असम के मंत्री एचबी शर्मा ने कहा कि असम सरकार अरुंधति योजना के तहत प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है जिसमें असम की प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना मुफ्त दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य बाल विवाह को कम करना है क्योंकि इसमें विवाह की आवश्यकता होगी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत होना होगा।
जिले के थाना बड्डूपुर क्षेत्र में लखनऊ- महमूदाबाद मार्ग पर बस और बोलेरो की सीधी भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जनपद सीतापुर निवासी राम कुमार की पत्नी गुड्डी देवी ने लखनऊ के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। रिश्तेदारों के साथ जच्चा- बच्चा को अस्पताल से लेकर रामकुमार घर लौट रहे थे। मंगलवार रात बड्डूपुर व बाबकुटी के बीच इनकी बोलेरो जीप को सामने से तेज रफ्तार में आ रही टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी ।
थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाली सरिता पत्नी धीरज ने बुधवार सुबह फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन रैली के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।
कोयंबटूर से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को धुआं निकलने के बाद चेन्नई में आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 168 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया और इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कोयंबटूर-चेन्नई सेवा के पायलट ने विमान में कार्गो क्षेत्र में धुआं दिखने के बाद प्राथमिकता के आधार पर विमान को उतारने की अनुमति मांगी।
अमित शाह ने कहा कि सभी उर्दू / अंग्रेजी अखबार और टीवी चैनल काम कर रहे हैं, बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं। सभी सरकारी कार्यालय और सभी न्यायालय खुले हैं। ब्लॉक विकास परिषद के चुनाव हुए और 98.3% मतदान दर्ज किया गया।
राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त के बाद (जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने क्वे बाद) पुलिस फायरिंग में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। लोग खून खराबे की भविष्यवाणी कर रहे थे लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है। पथराव की घटनाओं में भी गिरावट आई है।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र जो "विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज" के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय जा रहे थे, अब पुलिस द्वारा वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है।
दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र जो दिल्ली पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय जा रहे थे, अब वे पुलिस द्वारा वसंत कुंज पुलिस स्टेशन भेज दिए गए हैं। इसके बाद उनको आईटीओ में पुलिस मुख्यालय ले जाया जा रहा है।
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बुधवार सुबह ‘खराब’ की श्रेणी’ में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर 282 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है। दिल्ली के पड़ोसी क्षेत्र गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 364 और 349 दर्ज किया गया जबकि नोएडा का सूचकांक 323 दर्ज किया गया।
दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) पहुंचा। मंत्रालय ने विश्वविद्यालय में सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए छात्रों और प्रशासन के साथ चर्चा के लिए एक उच्च शक्ति समिति नियुक्त की है।
हरियाणा में 2018 के मुकाबले इस साल पराली जलाने की घटनाओं में 31.07 प्रतिशत की कमी देखी गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बैठक के दौरान हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि पराली जलाने की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्तों को उन स्थानों पर करीबी नजर रखनी चाहिए जहां पहले पराली जलाई गई।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 5-6 दिनों में पूरी हो जाएगी और दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश: इंदौर के डेली कॉलेज के गेट पर एक एमबीए छात्र को मृत पाया गया। उसके परिवार का कहना है कि उनके कंधे और सिर पर चोट के निशान पाए गए और संदेह है कि उनकी हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है कि "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच के बाद पता चलेगा मुअत कैसे हुई।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘‘अल्पसंख्यक कट्टरता’’ वाले बयान के लिए उन पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष जमीरुल हसन ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में अपनी पैठ बढ़ा रही है जिससे तृणमूल कांग्रेस प्रमुख आपा खो बैठी हैं ‘‘क्योंकि उनकी राजनीति अल्पसंख्यक वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमती है।’’
दिल्ली पुलिस ने छात्रावास शुल्क वृद्धि को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में मंगलवार (19 नवंबर) को दो प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी किशनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई है जबकि एक अन्य प्राथमिकी लोधी कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज की गई है।