मालदीवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर गए हैं। मालदीव के रिपब्लिक स्क्वायर पर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सॉलेह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद उन्हें मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया।

आग लगने की वजह से गोवा एयरपोर्ट को शनिवार (8 जून) को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। यह आग मिग 29-K के ड्रॉप टेंक से लगी थी। यह घटना विमान के टेकऑफ के दौरान हुई। उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की कोशिश जारी है।

दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार (8 जून) को पहली बार नरेंद्र मोदी किसी मंदिर में पहुंचे। उन्होंने केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका भी कहते हैं। मंदिर में दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केरल के गुरुवायूर का गुजरात के द्वारका से खास रिश्ता है।’

Live Blog

Highlights

    19:21 (IST)08 Jun 2019

    देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो सेवा ने शनिवार (8 जून) को खूब परेशान किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कश्मीरी गेट से चांदनी चौक तक पहुंचने में ट्रेन को करीब 1 घंटा लग गया। पहले तकनीकी दिक्कत की घोषणा कर यात्रियों को ट्रेन खाली करने के लिए कहा गया। इसके बाद करीब 25 मिनट तक लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े इंतजार करते रहे।


    मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करते यात्री, (फोटो- अभिषेक गुप्ता, जनसत्ता)

    19:00 (IST)08 Jun 2019
    मालदीव से भारत के रिश्तों पर बोले पीएम मोदी

    मालदीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने मालदीव से रिश्तों को हमेशा तवज्जो दी है। हम दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी चाहते हैं। भारत हरसंभव तरीके से मालदीव की मदद करना चाहता है।'

    18:18 (IST)08 Jun 2019
    Chhattisgarh: सड़क निर्माण के लिए गई ट्रक में नक्सलियों ने लगाई आग

    छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शनिवार को एक ट्रक में आग लगा दी। नक्सलियों ने जिस ट्रक को आग लगाई वह सड़क निर्माण के कामकाज में तैनात की गई थी। यह घटना सुकमा में हुई है।

    17:20 (IST)08 Jun 2019
    पश्चिम बंगालः 17 और पार्षद बीजेपी में शामिल हुए

    पश्चिम बंगाल में 17 और पार्षदों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। इससे पहले ये सभी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में थे।

    16:55 (IST)08 Jun 2019
    ईडी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार समन भेजा

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार समन भेजा है। उन्हें यह समन एयरलाइन सीट घोटाले के मामले में भेजा गया है। ईडी ने उन्हें 10 या 11 जून तक पेश होने के लिए कहा है। पटेल को 6 जून को समन भेजा गया था।

    16:39 (IST)08 Jun 2019
    MP: लू लगने से 9 बंदरों की मौत, देवास के जंगली क्षेत्र का मामला

    मध्य प्रदेशः देवास के पंजापुरा रेंज फॉरेस्ट में पिछले पांच-छह दिनों में 9 बंदरों की मौत हो चुकी है। देवास के वन अधिकारी वन अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीम ने नौ बंदरों के शव बरामद किए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लू लगने के बाद बंदरों के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।'

    15:18 (IST)08 Jun 2019
    48 घंटों में लक्षद्वीप और तमिलनाडु को भी कवर करेगा मॉनसून

    मौसम वैज्ञानिक सुनीता देवी ने कहा कि अगले 48 घंटों में मॉनसून लक्षद्वीप और केरल के बचे हुए हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु को भी कवर कर लेगा।

    15:00 (IST)08 Jun 2019
    केरल से मालदीव के लिए निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    14:56 (IST)08 Jun 2019
    आग की वजह से बंद हुआ गोवा एयरपोर्ट

    आग लगने की वजह से गोवा एयरपोर्ट को शनिवार (8 जून) को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। यह आग मिग 29-K के ड्रॉप टेंक से लगी थी। यह घटना विमान के टेकऑफ के दौरान हुई। उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की कोशिश जारी है।

    14:02 (IST)08 Jun 2019
    उत्तराखंड के वित्त मंत्री रहे प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजनाथ सिंह

    Uttarakhand: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत को पिथौरागढ़ जाकर श्रद्धांजलि दी। पंत का बुधवार (5 जून) को अमेरिका के टेक्सास में निधन हो गया था। वे वहां कैंसर का इलाज करा रहे थे।

    13:51 (IST)08 Jun 2019
    Andhra Pradesh: जगन सरकार के मंत्रियों ने ली शपथ

    Andhra Pradesh: विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार की मंत्रिपरिषद के 25 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और सीएम जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में अमरावती में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।

    13:41 (IST)08 Jun 2019
    Faridabad: आग लगने से स्कूल में 2 बच्चों समेत 3 की मौत

    हरियाणाः AND कॉन्वेंट स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत होने की खबर मिली है। आग स्कूल के नीचे स्थित कपड़े के गोडाउन से भड़की थी। मामला फरीदाबाद के दाबुआ कॉलोनी का है। पुलिस ने कहा, 'अब आग पर काबू पा लिया गया है।'

    13:37 (IST)08 Jun 2019
    राहुल की लीडरशिप पर बोले वीरप्पा मोइली

    कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली बोले- राहुल गांधी नेतृत्व छोड़ना चाहे तब भी उन्हें पार्टी की रिस्ट्रक्चरिंग के बाद ही छोड़ना चाहिए क्योंकि यह काम वो अकेले ही कर सकते हैं। उनके पास लीडरशिप का गुण है। अगर वो छोड़ना भी चाहे तो उन्हें सही व्यक्ति और सही हाथों में नेतृत्व देना चाहिए।

    13:25 (IST)08 Jun 2019
    Kanpur: किडनी तस्करी के आरोप के बाद PSRI हॉस्पिटल के ऑपरेशन चीफ से पूछताछ

    Kanpur: पीएसआरआई हॉस्पिटल के ऑपेरशन चीफ डॉक्टर संजीव गुप्ता को कथित तौर पर किडनी की तस्करी के रैकेट में शामिल होने के आरोप के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया। मामले की जांच जारी है। इस सिलसिले में कोऑर्डिनेटर सुनीता से भी जांच की जा चुकी है।

    13:17 (IST)08 Jun 2019
    पीएम मोदी की यात्रा से पहले मालदीव का बड़ा ऐलान

    मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, 'राष्ट्रपति ने फैसला किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा।' शनिवार (8 जून) को प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा का कार्यक्रम है।

    12:45 (IST)08 Jun 2019
    J&K: अनंतनाग एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर

    जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

    11:47 (IST)08 Jun 2019
    छत्तीसगढ़ः लौह अयस्क के भंडार वाली पहाड़ी पर खनन के विरोध में आदिवासी

    छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला क्षेत्र में एक पहाड़ी का खनन किए जाने का आदिवासी विरोध कर रहे हैं। इलाके के आदिवासियों की मान्यता है कि इस पहाड़ी में उनके इष्ट देवता की पत्नी विराजमान हैं। दरअसल, इस पहाड़ी में लौह अयस्क का भंडार है। माओवादियों ने भी आदिवासियों के विरोध और आंदोलन का समर्थन किया है तथा इस संबंध में बैनर पोस्टर लगाया है।

    10:42 (IST)08 Jun 2019
    5 हजार साल पुराने मंदिर में मोदी, करवाई विशेष पूजा-अर्चना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 जून) को त्रिशूर स्थित गुरुवायूर मंदिर में पहुंचे हैं। उन्होंने केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका भी कहते हैं। पीएम मोदी यहां से मालदीव जाएंगे। यह मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना बताया जा रहा है।

    10:37 (IST)08 Jun 2019
    राम माधव बोले- बीजेपी सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक रहने के कांग्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ देगी

    बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस का सबसे अधिक दिनों तक सत्ता में रहने के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हम 2047 तक सत्ता में रहने वाले हैं।

    10:18 (IST)08 Jun 2019
    केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे त्रिशूर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के त्रिशूर पहुंचे हैं। जहां वह गुरुवायूर में श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

    09:20 (IST)08 Jun 2019
    सेना ने एक आतंकी को किया ढेर

    अनंतनाग में चल रही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। सेना का सर्च अभियान जारी है।

    08:06 (IST)08 Jun 2019
    अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी

    जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले के वेरीनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी। सेना ने इलाके को घेरा।



    07:38 (IST)08 Jun 2019
    हावड़ा ब्रिज से सटे एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद


    पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर 20 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल अभी जनहानि की खबर नहीं है।

    07:36 (IST)08 Jun 2019
    हावड़ा ब्रिज से सटे एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 मौजूद

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज से सटे एक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर 20 फायर टेंडर की गाड़िया मौजूद हैं। फिलहाल अभी किसी के जान जाने की खबर नहीं है। राहत बचाव कार्य जारी है।

    07:36 (IST)08 Jun 2019
    राम माधव बोले- BJP के डीएनए में है नेशनलिज्म, राष्ट्रवाद मतलब बीजेपी और बीजेपी राष्ट्रवाद

    बीजेपी नेता राम माधव ने त्रिपुरा में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रवाद मतलब बीजेपी और बीजेपी राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा कि BJP के डीएनए में नेशनलिज्म है और 2047 तक भारत विश्व गुरु होगा। इसके अलावा उन्होंने 2022 में फिर से मोदी की जीत का दावा किया।