मालदीवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर गए हैं। मालदीव के रिपब्लिक स्क्वायर पर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सॉलेह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद उन्हें मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’ से सम्मानित किया गया।
आग लगने की वजह से गोवा एयरपोर्ट को शनिवार (8 जून) को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। यह आग मिग 29-K के ड्रॉप टेंक से लगी थी। यह घटना विमान के टेकऑफ के दौरान हुई। उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की कोशिश जारी है।
दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार (8 जून) को पहली बार नरेंद्र मोदी किसी मंदिर में पहुंचे। उन्होंने केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका भी कहते हैं। मंदिर में दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘केरल के गुरुवायूर का गुजरात के द्वारका से खास रिश्ता है।’
देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो सेवा ने शनिवार (8 जून) को खूब परेशान किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कश्मीरी गेट से चांदनी चौक तक पहुंचने में ट्रेन को करीब 1 घंटा लग गया। पहले तकनीकी दिक्कत की घोषणा कर यात्रियों को ट्रेन खाली करने के लिए कहा गया। इसके बाद करीब 25 मिनट तक लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े इंतजार करते रहे।
मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करते यात्री, (फोटो- अभिषेक गुप्ता, जनसत्ता)
मालदीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत ने मालदीव से रिश्तों को हमेशा तवज्जो दी है। हम दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी चाहते हैं। भारत हरसंभव तरीके से मालदीव की मदद करना चाहता है।'
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शनिवार को एक ट्रक में आग लगा दी। नक्सलियों ने जिस ट्रक को आग लगाई वह सड़क निर्माण के कामकाज में तैनात की गई थी। यह घटना सुकमा में हुई है।
पश्चिम बंगाल में 17 और पार्षदों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। इससे पहले ये सभी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार समन भेजा है। उन्हें यह समन एयरलाइन सीट घोटाले के मामले में भेजा गया है। ईडी ने उन्हें 10 या 11 जून तक पेश होने के लिए कहा है। पटेल को 6 जून को समन भेजा गया था।
मध्य प्रदेशः देवास के पंजापुरा रेंज फॉरेस्ट में पिछले पांच-छह दिनों में 9 बंदरों की मौत हो चुकी है। देवास के वन अधिकारी वन अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीम ने नौ बंदरों के शव बरामद किए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक लू लगने के बाद बंदरों के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।'
मौसम वैज्ञानिक सुनीता देवी ने कहा कि अगले 48 घंटों में मॉनसून लक्षद्वीप और केरल के बचे हुए हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु को भी कवर कर लेगा।
आग लगने की वजह से गोवा एयरपोर्ट को शनिवार (8 जून) को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। यह आग मिग 29-K के ड्रॉप टेंक से लगी थी। यह घटना विमान के टेकऑफ के दौरान हुई। उड़ानों को जल्द से जल्द शुरू किए जाने की कोशिश जारी है।
Uttarakhand: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत को पिथौरागढ़ जाकर श्रद्धांजलि दी। पंत का बुधवार (5 जून) को अमेरिका के टेक्सास में निधन हो गया था। वे वहां कैंसर का इलाज करा रहे थे।
Andhra Pradesh: विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार की मंत्रिपरिषद के 25 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और सीएम जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में अमरावती में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ।
हरियाणाः AND कॉन्वेंट स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 की मौत होने की खबर मिली है। आग स्कूल के नीचे स्थित कपड़े के गोडाउन से भड़की थी। मामला फरीदाबाद के दाबुआ कॉलोनी का है। पुलिस ने कहा, 'अब आग पर काबू पा लिया गया है।'
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली बोले- राहुल गांधी नेतृत्व छोड़ना चाहे तब भी उन्हें पार्टी की रिस्ट्रक्चरिंग के बाद ही छोड़ना चाहिए क्योंकि यह काम वो अकेले ही कर सकते हैं। उनके पास लीडरशिप का गुण है। अगर वो छोड़ना भी चाहे तो उन्हें सही व्यक्ति और सही हाथों में नेतृत्व देना चाहिए।
Kanpur: पीएसआरआई हॉस्पिटल के ऑपेरशन चीफ डॉक्टर संजीव गुप्ता को कथित तौर पर किडनी की तस्करी के रैकेट में शामिल होने के आरोप के बाद पूछताछ के लिए ले जाया गया। मामले की जांच जारी है। इस सिलसिले में कोऑर्डिनेटर सुनीता से भी जांच की जा चुकी है।
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, 'राष्ट्रपति ने फैसला किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालदीव का सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा।' शनिवार (8 जून) को प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा का कार्यक्रम है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला क्षेत्र में एक पहाड़ी का खनन किए जाने का आदिवासी विरोध कर रहे हैं। इलाके के आदिवासियों की मान्यता है कि इस पहाड़ी में उनके इष्ट देवता की पत्नी विराजमान हैं। दरअसल, इस पहाड़ी में लौह अयस्क का भंडार है। माओवादियों ने भी आदिवासियों के विरोध और आंदोलन का समर्थन किया है तथा इस संबंध में बैनर पोस्टर लगाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 जून) को त्रिशूर स्थित गुरुवायूर मंदिर में पहुंचे हैं। उन्होंने केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका भी कहते हैं। पीएम मोदी यहां से मालदीव जाएंगे। यह मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना बताया जा रहा है।
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि बीजेपी अब कांग्रेस का सबसे अधिक दिनों तक सत्ता में रहने के रिकॉर्ड तोड़ देगी। हम 2047 तक सत्ता में रहने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के त्रिशूर पहुंचे हैं। जहां वह गुरुवायूर में श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
अनंतनाग में चल रही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। सेना का सर्च अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले के वेरीनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी। सेना ने इलाके को घेरा।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर 20 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल अभी जनहानि की खबर नहीं है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज से सटे एक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर 20 फायर टेंडर की गाड़िया मौजूद हैं। फिलहाल अभी किसी के जान जाने की खबर नहीं है। राहत बचाव कार्य जारी है।
बीजेपी नेता राम माधव ने त्रिपुरा में बोलते हुए कहा कि राष्ट्रवाद मतलब बीजेपी और बीजेपी राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा कि BJP के डीएनए में नेशनलिज्म है और 2047 तक भारत विश्व गुरु होगा। इसके अलावा उन्होंने 2022 में फिर से मोदी की जीत का दावा किया।