प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई सरकार का पहला फैसला शहीद जवानों के बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ही इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उन्हें समर्पित जो देश की रक्षा करते हैं। नेशनल डिफेंस फंड के अंतर्गत आने वाली प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है। इनमें आतंकी या माओवादी हमले में शहीद जवानों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोतरी भी शामिल है। शहीदों के बेटों के लिए स्कॉलरशिप की मासिक राशि 2 हजार से बढ़ाकर ढाई हजार और बेटियों के लिए 2250 रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए कर दी गई है।’

मौसम विभागः 2019 में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान देशभर में सामान्य बारिश की उम्मीद है। गुजरात मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद जताई है। वहीं केरल में 6 जून से मॉनसून की शुरुआत के संकेत दिए हैं।

मोदी सरकार में किसे, कौन-सा मंत्रालय मिला, जानने के लिए क्लिक करें

Live Blog

Highlights

    19:14 (IST)31 May 2019
    बजट सत्र और स्पीकर के चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से मिली तारीख

    सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि संसद के बजट सत्र का आयोजन 17 जून से 26 जुलाई तक हो सकता है। 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।

    19:10 (IST)31 May 2019
    चुनाव हारने के बाद प्रियंका का पहला ट्वीट, UPPSC पेपर के बहाने योगी पर साधा निशाना

    UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक डिफॉल्टर को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफॉल्टर के साथ सांठ-गांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया। सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार डिफॉल्टर्स और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है।

    19:08 (IST)31 May 2019
    देश में बेरोजगारी दर का नया आंकड़ा सामने आया

    लेबर सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही है। 

    17:28 (IST)31 May 2019
    मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठकः शाह, सीतारमण समेत कई मंत्री पहुंचे

    मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद सभी मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाला। इसके बाद वे पहली कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचने लगे हैं। अब तक गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई मंत्री पहुंच चुके हैं।

    17:25 (IST)31 May 2019
    बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो दहशतगर्द पंजाब पुलिस की गिरफ्त में

    पंजाब पुलिस ने आईएसआई के संरक्षण वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो सदस्यों को गुरुवार (31 मई) को गिरफ्तार किया गया। ये कथित तौर पर स्लीपर सेल को पैसा और हथियार मुहैया कराते थे।

    16:51 (IST)31 May 2019
    नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर की जमानत याचिका खारिज

    नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यादव सिंह आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जेल में है।

    16:50 (IST)31 May 2019
    Kanpur: बुंदेलखंड के 10 सांसदों में कोई नहीं बना मंत्री, छाई मायूसी

    Lok Sabha Election 2019 में बुंदेलखंड की सभी 10 सीटों पर जीत के बावजूद यहां के किसी सांसद को मंत्री पद नहीं मिला। इसके चलते जनता में भी मायूसी छाई है। यहां से जीतने वालों में कन्नौज से सुब्रत पाठक, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, इटावा से रामशंकर कठेरिया और जालौन से भानू प्रताप वर्मा भी शामिल है। इस क्षेत्र में कानपुर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, मिश्रिख, इटावा, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बांदा लोकसभा सीटें आती हैं। 

    16:38 (IST)31 May 2019
    Kanpur: पीएनजी पाइपलाइन में लगी आग, 6 फीट तक उठी लपटें

    कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में सचान चौराहे के पास पीएनजी पाइपलाइन में आग लगने से 6 फीट तक की लपटें निकलने लगीं। इससे पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस का पहले से रिसाव हो रहा था, दोपहर बाद धूप बढ़ने से आग लग गई। फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

    16:09 (IST)31 May 2019
    पायल तड़वी डेथ केसः 10 जून तक की न्यायिक हिरासत में तीनों आरोपियों

    पायल तड़वी डेथ केसः मुंबई कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार (30 मई) को भी कोर्ट ने इस केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोटों के निशान सामने आने के बाद हत्या के भी संकेत मिले थे। फिलहाल हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।

    15:20 (IST)31 May 2019
    रेल मंत्री पीयूष गोयल बोले- सुरेश प्रभु के मार्गदर्शन में काम करेंगे।

    रेल मंत्री बने पीयूष गोयल ने कहा, 'मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद। सुरेश प्रभु के मार्गदर्शन में बेहतर काम करेंगे। प्रभु का सहयोग चाहिए।'

    15:17 (IST)31 May 2019
    शोपियां एनकाउंटर में ढेर आतंकियों की संख्या 3 हुई

    जम्मू-कश्मीरः शोपियां जिले के ड्रगड-सुगन इलाके में सुरक्षा बलों की फायरिंग से ढेर आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।

    14:44 (IST)31 May 2019
    CBI स्पेशल कोर्ट 12 जुलाई को AJL और 6 जून को मानेसर जमीन घोटाला केस की सुनवाई करेगी

    एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। मानेसर जमीन घोटाला मामले की सुनवाई 6 जून को होगी। शुक्रवार (31 मई) को इन्हीं मामलों को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पंचकूला सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे।

    14:08 (IST)31 May 2019
    मौसम विभागः 6 जून तक केरल पहुंचेगा मॉनसून

    गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा, 'अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, फिलहाल गर्म हवाओं के कहर को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। दो दिनों बाद तापमान में कमी की उम्मीद है।मॉनसून 6 जून तक केरल पहुंचेगा इसके बाद यह उत्तर की तरफ बढ़ेगा।'

    13:59 (IST)31 May 2019
    मोदी सरकार में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, पढ़ें पूरी लिस्ट

    मोदी सरकार के मंत्रियों को शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रालयों का जिम्मा भी सौंप दिया गया। मंत्रालयों के लिहाज से पीएम मोदी के बाद सरकार में दूसरे नंबर पर अमित शाह को रखा गया है। जानें किस मंत्री को, कौन-सी जिम्मेदारी दी गई है।

    मंत्रालयों का बंटवाराः पूरी लिस्ट के लिए क्लिक करें

    11:10 (IST)31 May 2019
    3 जून को होगा मायावती का मिलन समारोह, पार्टी के नए सांसदों से होगी मुलाकात

    लोकसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती 3 जून को पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों, जोनल प्रभारी और जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगी।

    10:43 (IST)31 May 2019
    नागपुरः दवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

    महाराष्ट्रः नागपुर के संदेश दवा बाजार स्थित एक मेडिकल शॉप में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग रात के समय लगी थी, अभी भी बुझाने के लिए मशक्कत जारी है। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

    10:24 (IST)31 May 2019
    शोपियां एनकाउंटरः एक और आतंकी ढेर

    शोपियां एनकाउंटरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में ड्रगड-सुगन इलाके में सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

    09:59 (IST)31 May 2019
    हरियाणा: पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा CBI के स्पेशल कोर्ट में हुए पेश

    हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर जमीन घोटाला मामले में पंचकुला में CBI के स्पेशल कोर्ट पहुंचे।

    09:07 (IST)31 May 2019
    मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज

    कल मोदी सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसके बाद आज उनकी पहली कैबिनेट मीटिंग दिली में होने जा रही है।

    08:38 (IST)31 May 2019
    Jammu-Kashmir: शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सेना का तलाशी अभियान जारी

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में आज एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

    07:47 (IST)31 May 2019
    सिद्धू बोले- मुझे बनाया जा रहा है निशाना, सीएम जो निर्णय मैं करूंगा फॉलो

    पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जो फैसला करेंगे मैं उसका पालन करूंगा। मैंने कभी कुछ नहीं कहा।