प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई सरकार का पहला फैसला शहीद जवानों के बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से ही इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उन्हें समर्पित जो देश की रक्षा करते हैं। नेशनल डिफेंस फंड के अंतर्गत आने वाली प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है। इनमें आतंकी या माओवादी हमले में शहीद जवानों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोतरी भी शामिल है। शहीदों के बेटों के लिए स्कॉलरशिप की मासिक राशि 2 हजार से बढ़ाकर ढाई हजार और बेटियों के लिए 2250 रुपए से बढ़ाकर तीन हजार रुपए कर दी गई है।’
मौसम विभागः 2019 में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन (जून से सितंबर) के दौरान देशभर में सामान्य बारिश की उम्मीद है। गुजरात मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद जताई है। वहीं केरल में 6 जून से मॉनसून की शुरुआत के संकेत दिए हैं।
मोदी सरकार में किसे, कौन-सा मंत्रालय मिला, जानने के लिए क्लिक करें
सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया है कि संसद के बजट सत्र का आयोजन 17 जून से 26 जुलाई तक हो सकता है। 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
UPPSC के पेपर छापने का ठेका एक डिफॉल्टर को दिया गया। आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफॉल्टर के साथ सांठ-गांठ करके पूरी परीक्षा को कमीशन-घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया। सरकार की नाक के नीचे युवा ठगा जा रहा है, लेकिन UP सरकार डिफॉल्टर्स और कमीशनखोरों का हित देखने में मस्त है।
लेबर सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही है।
मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद सभी मंत्रियों ने अपना-अपना कार्यभार संभाला। इसके बाद वे पहली कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचने लगे हैं। अब तक गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई मंत्री पहुंच चुके हैं।
पंजाब पुलिस ने आईएसआई के संरक्षण वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो सदस्यों को गुरुवार (31 मई) को गिरफ्तार किया गया। ये कथित तौर पर स्लीपर सेल को पैसा और हथियार मुहैया कराते थे।
नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यादव सिंह आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जेल में है।
Lok Sabha Election 2019 में बुंदेलखंड की सभी 10 सीटों पर जीत के बावजूद यहां के किसी सांसद को मंत्री पद नहीं मिला। इसके चलते जनता में भी मायूसी छाई है। यहां से जीतने वालों में कन्नौज से सुब्रत पाठक, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, इटावा से रामशंकर कठेरिया और जालौन से भानू प्रताप वर्मा भी शामिल है। इस क्षेत्र में कानपुर, अकबरपुर, फर्रुखाबाद, मिश्रिख, इटावा, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, झांसी, बांदा लोकसभा सीटें आती हैं।
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में सचान चौराहे के पास पीएनजी पाइपलाइन में आग लगने से 6 फीट तक की लपटें निकलने लगीं। इससे पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस का पहले से रिसाव हो रहा था, दोपहर बाद धूप बढ़ने से आग लग गई। फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
पायल तड़वी डेथ केसः मुंबई कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार (30 मई) को भी कोर्ट ने इस केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर चोटों के निशान सामने आने के बाद हत्या के भी संकेत मिले थे। फिलहाल हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है।
रेल मंत्री बने पीयूष गोयल ने कहा, 'मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद। सुरेश प्रभु के मार्गदर्शन में बेहतर काम करेंगे। प्रभु का सहयोग चाहिए।'
जम्मू-कश्मीरः शोपियां जिले के ड्रगड-सुगन इलाके में सुरक्षा बलों की फायरिंग से ढेर आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है।
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। मानेसर जमीन घोटाला मामले की सुनवाई 6 जून को होगी। शुक्रवार (31 मई) को इन्हीं मामलों को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पंचकूला सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे।
गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा, 'अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, फिलहाल गर्म हवाओं के कहर को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। दो दिनों बाद तापमान में कमी की उम्मीद है।मॉनसून 6 जून तक केरल पहुंचेगा इसके बाद यह उत्तर की तरफ बढ़ेगा।'
मोदी सरकार के मंत्रियों को शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रालयों का जिम्मा भी सौंप दिया गया। मंत्रालयों के लिहाज से पीएम मोदी के बाद सरकार में दूसरे नंबर पर अमित शाह को रखा गया है। जानें किस मंत्री को, कौन-सी जिम्मेदारी दी गई है।
मंत्रालयों का बंटवाराः पूरी लिस्ट के लिए क्लिक करें
लोकसभा चुनाव में पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती 3 जून को पार्टी के जीते हुए प्रत्याशियों, जोनल प्रभारी और जिलाध्यक्षों से मुलाकात करेंगी।
महाराष्ट्रः नागपुर के संदेश दवा बाजार स्थित एक मेडिकल शॉप में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग रात के समय लगी थी, अभी भी बुझाने के लिए मशक्कत जारी है। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
शोपियां एनकाउंटरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में ड्रगड-सुगन इलाके में सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) प्लॉट आवंटन मामले और मानेसर जमीन घोटाला मामले में पंचकुला में CBI के स्पेशल कोर्ट पहुंचे।
कल मोदी सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसके बाद आज उनकी पहली कैबिनेट मीटिंग दिली में होने जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में आज एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। अभी ऑपरेशन चल रहा है।
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जो फैसला करेंगे मैं उसका पालन करूंगा। मैंने कभी कुछ नहीं कहा।