कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की साझी सरकार गिरने के बाद आज शाम चौथी बार बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनको 31 जुलाई तक सदन में बहुमत साबित करना होगा। हाल ही में कर्नाटक बीजेपी नेताओं का एक दल अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला था।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से बरेली की ओर जा रही कार और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। जिससे इसमें 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने लिखा- मां भारती के वीर सपूतों का हृदय से वंदन । यह दिन हमें सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इसलिए इस मौके पर पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।

Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल युद्ध (Kargil War) (26 जुलाई 1999) को भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय हासिल की थी। इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र 1999 में कारगिल की ऊंचाइयों पर सशस्त्र बलों की वीरता को नमन करता है। हम भारत की रक्षा करने वालों की धैर्य और वीरता को सलाम करते हैं, जय हिन्द। गौरतलब है कि ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था।

Live Blog

Highlights

    18:10 (IST)26 Jul 2019
    अमेठी: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने बरसाईं कार पर गोलियां

    अमेठी में भेटुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेरबहादुर सिंह के पुत्र विकास सिंह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। जगदीशपुर बाईपास के पास विकास सिंह की कार पर अचानक कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियों से फायरिंग करना शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। इस मामले में थानाध्यक्ष जगदीशपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

    18:06 (IST)26 Jul 2019
    सीएम पद की शपथ लेंगे येदियुरप्पा

    कर्नाटकः बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु में राजभवन पहुंचे। थोड़ी देर में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

    16:22 (IST)26 Jul 2019
    यूपी के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

    उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर कार और रोडवेज बस की टक्कर में 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

    15:02 (IST)26 Jul 2019
    मायावती ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आजम खान की टिप्पणी पर कहा
    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आजम खान की टिप्पणी पर कहा कि उनका बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, यह दुखद है। यह बेहद निंदनीय है, उन्हें न केवल लोकसभा में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। 
     
     
    13:31 (IST)26 Jul 2019
    बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

    कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की साझी सरकार गिरने के बाद आज शाम चौथी बार बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

    13:26 (IST)26 Jul 2019
    आजम खान के बयान पर बोले लोकसभा अध्यक्ष

    आजम खान के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कि मैं सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाऊंगा और फिर इस मुद्दे पर फैसला लूंगा।

    12:40 (IST)26 Jul 2019
     खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति की द्रास यात्रा रद्द

    राष्ट्रपति राम नाथ कोंिवद खराब मौसम के कारण करगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को द्रास युद्ध स्मारक नहीं जा सके और उसकी जगह वह युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे।

    11:28 (IST)26 Jul 2019
    प्रधानमंत्री ने किया पौधारोपण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत संसद में पौधारोपण किया।



    10:23 (IST)26 Jul 2019
    सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत विजय दिवस पर

    जम्मू और कश्मीर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने 20वें कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।



    10:22 (IST)26 Jul 2019
    आजम खान की टिप्पणी पर भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा

    आजम खान की टिप्पणी पर भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि उन्होंने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है, हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मैं स्पीकर से उसे खारिज करने का अनुरोध करूंगी। आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।

    10:21 (IST)26 Jul 2019
    येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन पहुंचे
    बेंगलुरु: बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन पहुंचे।
     
     
    09:31 (IST)26 Jul 2019
    राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 20वें कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

    08:45 (IST)26 Jul 2019
    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कारगिल के वीरों को याद किया

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मां भारती के वीर सपूतों का हृदय से वंदन । यह दिन हमें सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इसलिए इस मौके पर पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।

    08:02 (IST)26 Jul 2019
    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल के वीरों को किया नमन

    हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र 1999 में कारगिल की ऊंचाइयों पर सशस्त्र बलों की वीरता को नमन करता है।