कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की साझी सरकार गिरने के बाद आज शाम चौथी बार बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनको 31 जुलाई तक सदन में बहुमत साबित करना होगा। हाल ही में कर्नाटक बीजेपी नेताओं का एक दल अमित शाह और जेपी नड्डा से मिला था।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से बरेली की ओर जा रही कार और रोडवेज बस की टक्कर हो गई। जिससे इसमें 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मौके पर जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने लिखा- मां भारती के वीर सपूतों का हृदय से वंदन । यह दिन हमें सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इसलिए इस मौके पर पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।
Kargil Vijay Diwas 2019: कारगिल युद्ध (Kargil War) (26 जुलाई 1999) को भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय हासिल की थी। इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र 1999 में कारगिल की ऊंचाइयों पर सशस्त्र बलों की वीरता को नमन करता है। हम भारत की रक्षा करने वालों की धैर्य और वीरता को सलाम करते हैं, जय हिन्द। गौरतलब है कि ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था।
Highlights
अमेठी में भेटुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेरबहादुर सिंह के पुत्र विकास सिंह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। जगदीशपुर बाईपास के पास विकास सिंह की कार पर अचानक कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियों से फायरिंग करना शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। इस मामले में थानाध्यक्ष जगदीशपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।
कर्नाटकः बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरु में राजभवन पहुंचे। थोड़ी देर में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर कार और रोडवेज बस की टक्कर में 2 बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आजम खान की टिप्पणी पर कहा कि उनका बयान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है, यह दुखद है। यह बेहद निंदनीय है, उन्हें न केवल लोकसभा में बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की साझी सरकार गिरने के बाद आज शाम चौथी बार बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
आजम खान के बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कि मैं सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाऊंगा और फिर इस मुद्दे पर फैसला लूंगा।
राष्ट्रपति राम नाथ कोंिवद खराब मौसम के कारण करगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को द्रास युद्ध स्मारक नहीं जा सके और उसकी जगह वह युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत संसद में पौधारोपण किया।
जम्मू और कश्मीर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने 20वें कारगिल विजय दिवस पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आजम खान की टिप्पणी पर भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि उन्होंने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया है, हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा जी के बारे में क्या कहा था। उनको लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है, मैं स्पीकर से उसे खारिज करने का अनुरोध करूंगी। आजम खान को माफी मांगनी चाहिए।
बेंगलुरु: बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन पहुंचे।
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 20वें कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मां भारती के वीर सपूतों का हृदय से वंदन । यह दिन हमें सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। इसलिए इस मौके पर पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।
हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र 1999 में कारगिल की ऊंचाइयों पर सशस्त्र बलों की वीरता को नमन करता है।