पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में आए भूकम्प में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 38 हो गई। मंगलवार को आई इस आपदा में 452 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश के चलते एक इमारत ढह गई। इस हादसे में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बहादुरपुरा में इस घटना को लेकर तेलंगाना पुलिस ने अपराध संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।

खुफिया एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमला होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकियों का एक ग्रुप इंडियन एयर फोर्स और जम्मू-कश्मीर में हमला कर सकता है। ऐसे में श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट व हिंडन स्थित इंडियन एयर फोर्स के बेस पर ऑरेंज लेवल का हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Live Blog

06:28 (IST)26 Sep 2019
न्यूयॉर्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को यूं निशाने पर लिया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कहा, 'एक पड़ोसी है जो आपको कनेक्टिविटी की इजाजत नहीं देता, जो लोगों को आपस में बातचीत से रोकता है, ऐसा पड़ोसी चुनौतीपूर्ण होता है।'

06:26 (IST)26 Sep 2019
जॉब के चक्कर में बिछड़े थे पति-पत्नी, 36 साल बाद वृद्धाश्रम में मिले

केरल के एक वृद्धाश्रम में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक दंपती बिछड़ने के 36 साल बाद अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए।

02:56 (IST)26 Sep 2019
चुनावः माधुरी दीक्षित बनीं गुडविल एंबैसडर

चुनाव आयोग ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए माधुरी दीक्षित को अपना गुडविल एंबहैसडर बनाया है.

02:18 (IST)26 Sep 2019
पाकिस्तानः भूकंप में मरने वालों की संख्या 38 हुई

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के कई शहरों में आए भूकम्प में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 38 हो गई। मंगलवार को आई इस आपदा में 452 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

01:45 (IST)26 Sep 2019
पाक मीडियाः क्वेटा में कम तीव्रता का बम फटा, तीन घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में एक लो इंटेन्सिटी बम के फटने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बम धमाके में तीन लोग घायल हुए हैं।

01:20 (IST)26 Sep 2019
Tripura: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद 10 और नेताओं ने दिया इस्तीफा

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य में पार्टी के अध्यक्ष पद से प्रद्योत किशोर के इस्तीफे के बाद 10 और नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है।

00:00 (IST)26 Sep 2019
हैदराबादः तेज बारिश से ढही इमारत, एक की मौत

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश के चलते एक इमारत ढह गई। इस हादसे में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बहादुरपुरा में इस घटना को लेकर तेलंगाना पुलिस ने अपराध संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।

18:33 (IST)25 Sep 2019
पैरासिटामोल की 650 मिग्री की खुराक खायें, डेंगू हो जायेगा ठीक : मुख्यमंत्री रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में डेंगू को लेकर कोई महामारी जैसी स्थिति नहीं है और पैरासिटामोल की 650 मिग्रा की खुराक खाने और आराम करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है। मुख्यमंत्री रावत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि डेंगू को लेकर प्रदेश में भयावह स्थिति पेश की जा रही है जिससे जनता भी घबरा रही है और डेंगू की जांच करवाने को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रही है।

18:10 (IST)25 Sep 2019
प्रधानमंत्री के प्रयासों ने स्वच्छ भारत को एक आंदोलन बनाया: रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर, उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने मोदी को बधाई देते हुए बुधवार (25 सितंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ देश में एक आंदोलन बन गया। रघुवर दास ने कहा, ‘‘हर भारतीय के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गेट्स फाउंडेशन द्वारा ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह भारत को स्वच्छता और इसमें सुधार करने में मिली सफलता के लिए एक बड़ी मान्यता है।’

17:42 (IST)25 Sep 2019
राजीव कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी पर कलकत्ता उच्च न्यायालय में बंद कमरे में सुनवाई

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की। कुमार के वकील ने इसके लिए अपील की थी जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। न्यायमूर्ति एस मुंशी और न्यायमूर्ति एस दासगुप्ता की खंडपीठ ने कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी के समर्थन में उनके वकीलों की दलीलें केवल उन अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सुनीं जो मामले से जुड़े हैं। सुनवाई में उपस्थित रहे एक वकील ने बताया कि पीठ गुरूवार (26 सितंबर)  को एक बार फिर मामले में सुनवाई करेगी। इससे पहले 21 सितंबर को कुमार की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका को अलीपुर जिला और सत्र अदालत ने खारिज कर दिया था।

17:22 (IST)25 Sep 2019
तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की बातचीत के पहले 25 लोगों को हिरासत में लिया गया

केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली बहुर्चिचत बैठक के विरोध में यहां आए करीब 25 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांच अधिकारी ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि लोगों के एक समूह की योजना दो मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान विरोध करने की है। उन्होंने कहा कि हमें शहर में दो वाहनों में 25 लोग मिले और उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने दावा किया कि वे तमिलनाडु स्थित नदी जल पुर्निवकास समिति से जुड़े हैं और वे नदी-जल बंटवारे के मुद्दे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपने के लिए तिरुवनंतपुरम आए हैं।

17:14 (IST)25 Sep 2019
पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अब कोई छूट नहीं मिलेगी

पेट्रोल पंपों पर ईंधन खरीदने पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अब कोई छूट नहीं मिलेगी। अभी तक सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां क्रेडिट कार्ड से ईंधन के लिए भुगतान पर 0.75 प्रतिशत की छूट दे रही थीं। करीब ढाई साल पहले डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन के लिए यह व्यवस्था शुरू की गई थी।

17:13 (IST)25 Sep 2019
मुंबई पुलिस ने अमिताभ को बधाई देते हुए उनके किरदार ‘इंस्पेक्टर विजय’ को किया याद

अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ऐसे में मुंबई पुलिस ने अभिनेता को बधाई देते हुए उनके निभाए किरदार ‘इंस्पेक्टर विजय’ को याद किया। मुंबई पुलिस के अधिकारिक ट्वीट में कहा गया,‘‘इंस्पेक्टर विजय ...अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए बधाई। सदाबहार,ऊर्जावान और पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक शख्सियत होने के लिए हम आपको सलाम करते हैं।’’

17:08 (IST)25 Sep 2019
इमरान खान की सहयोगी ने भूकंप पर की असंवेदनशील टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की एक वरिष्ठ सहयोगी द्वारा भूकंप पर की गई असंवेदनशील टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की गई। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और कुछ अन्य शहरों में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गए। प्रधानमंत्री की विशेष सूचना सहायक (एसएपीएम) डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने लोगों की पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि खान सरकार द्वारा किए गए ‘‘बदलावों’’ को धरती की गहराइयों तक महसूस किया जा रहा है।

17:07 (IST)25 Sep 2019
महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा की कोर कमेटी ने क्षेत्रवार मजबूती का आकलन किया

अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना के साथ सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा में देरी के बीच भाजपा की महाराष्ट्र की कोर कमेटी ने मंगलवार रात को बैठक बुलाकर पार्टी की क्षेत्रवार मजबूती का आकलन किया और सीटों के संभावित आवंटन पर चर्चा की।

17:06 (IST)25 Sep 2019
एडिटर्स गिल्ड ने दो तेलगू चैनलों पर ‘अघोषित प्रतिबंध’ के लिए तेलंगाना सरकार की आलोचना की

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना सरकार ने दो तेलगू समाचार चैनलों पर ‘‘अघोषित प्रतिबंध’’ लगाया है और राज व्यवस्था को ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए, जहां संवैधानिक रूप से अनिवार्य मीडिया प्रतिनिधियों की स्वतंत्रता से समझौता किया जाए।

16:05 (IST)25 Sep 2019
सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं के साथ हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद कर रहे थे। पीएम जन विकास कार्यक्रम के तहत हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तीन तलाक पीड़िताओं की नि:शुल्क पैरवी करेगी।

15:52 (IST)25 Sep 2019
आईसीएआई के सामने लेखा छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे आप नेता राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा उत्तर पुस्तिका के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर बुधवार को आईसीएआई के सामने प्रदर्शन कर रहे लेखा छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वहां पहुंचे। अपनी उत्तर पुस्तिका का सही से मूल्यांकन नहीं होने का दावा करते हुए भारतीय सनदी लेखा संस्­थान (आईसीएआई) के छात्रों ने यहां मध्य दिल्ली कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए फिर से मूल्यांकन करवाने की मांग की। बुधवार को छात्रों के प्रदर्शन का तीसरा दिन था।

15:15 (IST)25 Sep 2019
शिवपुरी में दलित बच्चों की हत्या निंदनीय : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में खुले में शौच को मजबूर दो दलित बच्चों को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डालने की घटना की निंदा करते हुए इस पर दु:ख व्यक्त किया है।

15:14 (IST)25 Sep 2019
वायनाड में लगभग तीन हजार आदिवासियों ने साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण की

केरल के वायनाड जिले में आदिवासी बस्तियों में 2,993 लोगों ने राज्य संचालित एक एजेंसी द्वारा आयोजित साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण की। अधिकारियों ने यहां बताया कि केरल राज्य साक्षरता मिशन (केएसएलएम) द्वारा जिले में आदिवासी साक्षरता परियोजना के तहत आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में मनंतावैदी क्षेत्र की पडचिकुन्नू कॉलोनी निवासी 85 वर्षीय केम्बी सर्वाधिक बुजुर्ग हैं।

13:42 (IST)25 Sep 2019
50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल ने मंगलवार की रात को 50 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार किया। पश्चिमी उप्र एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को एक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के अलवर जिले में छापेमारी की। यहां से उन्होंने एक मामले में 11 साल से वांछित, 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राकेश को गिरफ्तार किया।

13:41 (IST)25 Sep 2019
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की

भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी 103वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचारों व सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी और मोदी सरकार उनके अंत्योदय के सपने को साकार करने में जुटी है। शाह ने भाजपा मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू आदि मौजूद थे।

13:37 (IST)25 Sep 2019
अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु की दो विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की बुधवार को घोषणा की। अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक के पलानीस्वामी ने विक्रवंदी से एम आर मुतामिलसेल्वन और ननगुनेरी विधानसभा सीट से वी नारायणन को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की।

13:33 (IST)25 Sep 2019
केजरीवाल ने की किराएदारों को बिजली सब्सिडी देने की घोषणा

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बुधवार को दिल्ली में किराएदार के तौर पर रहने वाले लोगों के लिए नई योजना की घोषणा की, जिसके तहत किरायेदार भी बिजली सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक किराएदारों को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलता था, जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

11:39 (IST)25 Sep 2019
ग्वालियर में क्रैश हुआ मिग-21, बाल-बाल बचे दोनों पायलट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार सुबह भारतीय वायु सेना का मिग-21 ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए। इनमें एक ग्रुप कैप्टन है और दूसरा स्क्वाड्रन लीडर।

11:06 (IST)25 Sep 2019
जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर इंडियन एयर फोर्स

खुफिया एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आत्मघाती हमला होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के 8-10 आतंकियों का एक ग्रुप इंडियन एयर फोर्स और जम्मू-कश्मीर में हमला कर सकता है। ऐसे में श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट व हिंडन स्थित इंडियन एयर फोर्स के बेस पर ऑरेंज लेवल का हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

10:45 (IST)25 Sep 2019
उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दीनदयाल की 103वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए उनके प्रयासों को याद किया। नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आधुनिक भारत के मूर्धन्य विचारक की पावन स्मृति को प्रणाम करता हूं।’’

10:45 (IST)25 Sep 2019
महिला के साथ बदसलूकी करने वाले व्यक्ति की भीड़ ने की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के खतोली शहर में मंगलवार शाम हुई।

10:34 (IST)25 Sep 2019
उप्र में किसानों को कर्जमाफी के नाम पर छला गया : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में किसानों को पहले कर्जमाफी के नाम पर छला गया और अब उनका अपमान भी किया जा रहा है। प्रियंका ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है।''

10:34 (IST)25 Sep 2019
दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

10:08 (IST)25 Sep 2019
‘हाउडी मोदी’ में भी महात्मा गांधी से हुई थी पीएम की तुलना

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान इंडियन-अमेरिकन कम्युनिटी ने महात्मा गांधी की तरह पीएम मोदी को ‘फादर ऑफ नेशन’ कहा था। इवेंट के दौरान गांधी के लुक में पहुंचे रमेश मोदी नाम के एक शख्स ने कहा था, ‘‘मोदी और गांधी एक जैसे हैं। देखने में मोदी फकीर लगते हैं और गांधी भी फकीर ही थे।’’

10:05 (IST)25 Sep 2019
ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, यूजर्स बोले- यह दिन दूर नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (24 सितंबर) को न्यूयॉर्क में द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान ट्रम्प ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही, पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया भी कहा। बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले बहुत ज्यादा बंटा हुआ था। वहां काफी असंतोष और आपसी झगड़ा था, लेकिन वह सभी को एक साथ ले आए। एक पिता की तरह। शायद वह फादर ऑफ इंडिया हैं। मुझे लगता है कि भारत के लोग मोदी को प्यार करते हैं। लोग उनके लिए पागल हैं। वह एल्विस के अमेरिकन संस्करण की तरह हैं।’’ ट्रम्प के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने तारीफ की है। वहीं, कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड नोट पोस्ट किए, जिनमें मोदी की फोटो लगी थी।

10:00 (IST)25 Sep 2019
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार बच्चन को ‘उचित सम्मान’ देना है : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि महानायक अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाना बॉलीवुड के दिग्गज को उपयुक्त सम्मान देना है। शाह ने कहा कि भारतीय सिनेमा में बच्चन के योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार इस दिग्गज को दिया जाने वाला उपयुक्त सम्मान है। ईश्वर करे आप अपने बहुमुखी अभिनय से भारतीय फिल्म जगत की सेवा करते रहें। आपको बहुत बधाई।’’

09:59 (IST)25 Sep 2019
एनआरसी के खौफ से हुईं मौतों को दोष हम पर नहीं मढ़ा जा सकता: भाजपा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने मंगलवार को कहा कि पार्टी का उन मौतों से कोई संबंध नहीं है जो कथित रूप से इस खौफ की वजह से हुईं कि राज्य में एनआरसी लागू किया जा सकता है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि यहां तक कि डेंगू से हुई मौतों को भी एनआरसी को लेकर खौफ से हुई मौतें बताया जा रहा है।

09:36 (IST)25 Sep 2019
दया नायक का एटीएस में तबादला

अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहे पुलिस अधिकारी दया नायक का मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे।

09:35 (IST)25 Sep 2019
महिला से छेड़छाड़ के आरोपी विधायक जानकी यादव की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार

झारखंड उच्च न्यायालय ने छेड़खानी के आरोपी विधायक जानकी यादव की गिरफ्तारी पर रोक की अंतरिम राहत को मंगलवार को बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति आनंद सेन की पीठ ने मंगलवार को यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला किया। मामले की अगली सुनवाई दुर्गापूजा के अवकाश के बाद होगी।

09:34 (IST)25 Sep 2019
मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए ‘ग्लोबल कीपर’ पुरस्कार से किया गया सम्मानित

‘बिल एंड मिंलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ ने भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ग्लोबल गोलकीपर’ पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सिलसिलेवार ट्वीट में देश वासियों को यह जानकारी दी।

09:06 (IST)25 Sep 2019
फादर ऑफ इंडिया पर यूजर्स बोले- यह दिन दूर नहीं
09:03 (IST)25 Sep 2019
शाह ने मुंबई का दौरा रद्द किया, भाजपा-शिवसेना में सीटों का बंटवारा अधर में लटका

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 26 सितंबर का अपना प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार रात यह जानकारी दी। शाह का यह दौरा ऐसे वक्त रद्द हुआ है जब राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इस दौरान भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही थी।

08:39 (IST)25 Sep 2019
सुरेंद्र बंगाली की क्षमादान याचिका पर राज्य सरकार शीघ्र निर्णय ले : उच्च न्यायालय

झारखंड उच्च न्यायालय ने 18 वर्षों से जेल में बंद अपराधी सरगना रहे सुरेंद्र बंगाली की क्षमादान (रिमिशन) याचिका पर शीघ्र निर्णय लेने का निर्देश राज्य सरकार की सजा पुनरीक्षण परिषद् को दिया है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एके गुप्ता की पीठ में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सुरेंद्र सिंह बंगाली को रिमिशन (क्षमा) का लाभ देने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई।