Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि देश के कोटि-कोटि लोगों ने इस फकीर की झोली भर दी। मैं भारत के 130 करोड़ लोगों को सिर झुकाकर नमन करता हूं। इस दौरान पीएम मोदी दोनों हाथों से विक्ट्री साइन बनाए हुए नजर आए। अमित शाह ने इस जीत को ऐतिहासिक बताया और इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को दिया। उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों और एग्जिट पोल गलत बताने के लिए विरोधी दलों को जमकर लताड़ा। उधर, लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सबसे पहले उन्होंने बीजेपी को जीत के लिए बधाई दी। साथ ही, कहा कि हम अब भी विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी हार के कारणों पर चर्चा करेगी। हमें जनता का फैसला मंजूर है।
Election Results 2019 Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को दी बधाई: रुझानों में एनडीए की बढ़त के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा कराए गए कार्यों का असर चुनावों में दिखाई दे रहा है। रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत की। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वरिष्ठ नेताओं को बधाई दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम मोदी को बधाई दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जमानत जब्त होने का रिकॉर्ड बनाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों पर उतरे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।
लोकसभा चुनावों के लिये चल रही मतगणना में 41 मौजूदा महिला सांसदों में से सोनिया गांधी, हेमा मालिनी और किरण खेर सहित 28 महिला सांसदों के अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखने की संभावना है। जिन प्रमुख महिला चेहरों के इस बार लोकसभा चुनाव जीतने की संभावना है उनमें रायबरेली से कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, सुल्तानपुर से उम्मीदवार एवं पीलीभीत से मौजूदा सांसद मेनका गांधी, मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर, कन्नौज से सपा सांसद ंिडपल यादव और नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी के नाम शामिल हैं।
एक विदेशी पत्रकार ने दावा किया है कि आगरा के एक ज्योतिषी ने पहले ही बीजेपी के 300 सीट जीतने की भविष्यवाणी की थी। पत्रकार का कहना है कि मैंने उस वक्त उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन अब नतीजे देखकर मुझे यह एहसास हुआ।
सिद्धू की पत्नी के टिकट को लेकर मनमुटाव के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिद्धू अपना पोर्टफोलियो संभालने में असमर्थ हैं।
बिहार की बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि हाउ इज द जोश? खामोश
कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से पीछे चल रहे हैं। वहीं, लखनऊ में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी पिछड़ गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। कुछ लोगों ने लिखा है, ‘‘पति-पत्नी एक साथ खामोश।’’
मध्यप्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना के दौरान भाजपा की बढ़त में लगातार इजाफा। जीत की ओर बढ़ रहे भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी से 2.20 लाख से ज्यादा मतों के विशाल अंतर से आगे।
लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझान में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता महेश शर्मा उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से 60131 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शर्मा गौतम बुद्ध नगर सीट पर गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के मुकाबले 60,131 मतों से आगे चल रहे हैं।