देश की राजधानी दिल्ली में स्थित AIIMS हॉस्पिटल में पहली मंजिल पर आग लगने की खबर सामने आई है। बता दें कि इसी अस्पताल में देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं। उनसे मिलने के लिए यहां लगातार वीआईपी लोगों का आवागमन भी जारी है। हाल ही में यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने जाकर जेटली का हाल जाना है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में लंबे दौर के बाद बारिश थोड़ी थमी है लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। कई घंटों से राज्य के कई रास्ते बंद हैं। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध के लबालब होने से सभी गेट खोले जाने की आशंका जताई जा रही थी, इसके चलते कोटा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। शुक्रवार को ही कोटा में किसी भी अवांछित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया था।

Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटों में पंजाब में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके चलते पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, तरन तारन, लुधियाना, पटियाला, संगरुर, मानसा, बठिंडा, मोगा, बरनाला और इनसे सटे इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं।

 

Live Blog

17:54 (IST)17 Aug 2019
Bhutan: पीएम मोदी ने भूटान में किया पौधारोपण
17:10 (IST)17 Aug 2019
भाखड़ा बांध से छोड़ा गया 40 हजार क्यूसेक पानी, सतलुज किनारे रहने वालों को अलर्ट

भाखड़ा बांध से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद प्रशासन ने जालंधर जिले में सतलुज नदी के आसपास तथा निचले इलाकों में रहने वालों को शुक्रवार को चौकन्ना रहने को कहा। जालंधर के उपायुक्त विरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ा और शनिवार तक जिले में इस पानी के पहुंच जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने भी अगले तीन दिनों के दौरान जिले में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। शर्मा ने कहा कि नदियों के तटों के समीप रहने वालों को जलस्तर में वृद्धि को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि सतलुज से जिले के निचले इलाकों में लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

16:43 (IST)17 Aug 2019
प्रयागराजः कार और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

प्रयागराज में दर्दनाक हादसाः सोरांव थाना क्षेत्र के मेन रोड हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

16:30 (IST)17 Aug 2019
दिल्ली पहुंचे जम्मू-कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के लिए एम्स पहुंचे हैं।

14:36 (IST)17 Aug 2019
अटल चौक बना लखनऊ का हजरतगंज चौराहा

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रख दिया गया है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर लिया गया।

13:53 (IST)17 Aug 2019
फिरोजाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी। थाना प्रभारी जीआरपी (फिरोजाबाद) ने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र ओमनगर निवासी 42 वर्षीय पिंकी देवी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर आउटर शिकोहाबाद की तरफ रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं तभी वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गयी। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।

12:51 (IST)17 Aug 2019
मूसलाधार बारिश के कारण कांगड़ा में सभी शिक्षण संस्थान बंद शिमला

कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण सभी शिक्षण संस्थान शनिवार को बंद कर दिए गए। कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर और जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर शनिवार सुबह यह निर्देश जारी किए।

11:16 (IST)17 Aug 2019
दूसरी बार भूटान यात्रा पर पीएम मोदी, दो दिन रहेंगे
11:11 (IST)17 Aug 2019
छत्तीसगढ़ः पद्मश्री दामोदर गणेश बापट का निधन
11:08 (IST)17 Aug 2019
रेलवे लाइन के नजदीक मोर ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में मोर का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

#WATCH Tamil Nadu: Peacocks dance along the railway line in Mandapam, Ramanathapuram. pic.twitter.com/FJifu4YVDl

— ANI (@ANI) August 17, 2019

11:06 (IST)17 Aug 2019
पत्नी को फिदायीन बताकर कहा था वो जा रही है दिल्ली एयरपोर्ट उड़ाने, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बवाना से एक ऐशे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने को फिदायीन बताकर कहा था कि वह दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने जा रही है। यह कॉल 8 अगस्त को हुआ था।

09:38 (IST)17 Aug 2019
पहलू खान मॉब लिंचिंग केसः राजस्थान CMO का ऐलान, SIT करेगी जांच

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दफ्तर से जारी सूचना के मुताबिक 2017 में हुए पहलू खान मॉब लिंचिंग केस की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी। एसआईटी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

09:25 (IST)17 Aug 2019
भारी बारिश का अलर्टः पंजाब पर भारी पड़ सकते हैं अगले 72 घंटे

मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटों में पंजाब में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके चलते पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, तरन तारन, लुधियाना, पटियाला, संगरुर, मानसा, बठिंडा, मोगा, बरनाला और इनसे सटे इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं।

08:56 (IST)17 Aug 2019
मंदसौर का गांधी सागर बांध लबालब, कोटा में हालात बिगड़ने की आशंका, सेना तैनात

राजस्थान और मध्य प्रदेश में लंबे दौर के बाद बारिश थोड़ी थमी है लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। कई घंटों से राज्य के कई रास्ते बंद हैं। राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध के लबालब होने से सभी गेट खोले जाने की आशंका जताई जा रही थी, इसके चलते कोटा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। शुक्रवार को ही कोटा में किसी भी अवांछित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया था।