भारतीय वायुसेना ने 3 जून से लापता विमान एएन 32 में सवार 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वायुसेना ने कहा कि 13 मई को आठ सदस्यों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची। एयरफोर्स ने दुख जताते हुए कहा कि एएन 32 की दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा है। मामले में वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ”एएन 32 विमान की दुर्घटना में जीएम चार्ल्स, एच विनोद, आर थापा, ए तंवर, एस मोहंती, एमके गर्ग, केके मिश्रा, अनूप कुमार, शिरिन, एसके सिंह, पंकज, पुतली और राजेश कुमार की मौत हो चुकी है।”
शराब करोबारी रहे पॉन्टी चड्ढा के बेटे मनप्रीत को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि मनप्रीत उप्पल-चड्ढा हाई-टेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। बता दें कि वह दिल्ली से फुकेट के लिए रवाना हो रहा था।
मौसम विभाग ने ‘वायु’ साइक्लोन को लेकर गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इस साइक्लोन की वजह से गुरुवार (13 जून) दोपहर तक तेज हवाएं गुजरात के पोरबंदर, द्वारका व दीव के तटीय इलाकों से टकराएंगी। वहीं, दक्षिण गुजरात के 3 जिलों में वायु साइक्लोन की वजह से हुए लैंडफॉल में 6 लोगों की मौत हो गई है और 2 घायल हो गए हैं। उधर पंजाब में भी वायु का कहर दिख रहा है। यहां तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे जगह-जगह पेड़ उखड़ गए। साथ ही, काफी नुकसान हुआ।
दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का बुरा हाल है। यहां बुधवार शाम तेज आंधी-बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। ऐसे में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से करीब 27 उड़ानों को देर रात तक रद्द कर दिया गया था। उधर, उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है। बिहार में भी कई लोगों की जान जाने की खबर है।
Highlights
बिश्केक में SCO की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी किर्गिस्तान पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोक भवन की बिल्डिंग में आग लगने की खबर है। बताया का रहा है कि यहां सी ब्लॉक के छठे तल पर आग लगी है। फिलहाल आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
पिछले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब पुलिस ने कहा कि इस मामले में नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला नहीं है।
12 मई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें यूपी निवासी सेना के दो जवान शहीद हो गए। सीएम योगी ने ऐलान किया कि उनके परिजनों को 25 लाख-25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में CMKM मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अस्पताल 4 घंटे के भीतर काम करना शुरू कर दें। नहीं तो उन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे।
भारतीय वायुसेना ने 3 जून से लापता विमान एएन 32 में सवार 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वायुसेना ने कहा कि आज आठ सदस्यों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खतरनाक होता वायु तूफ़ान गुजरात तट से नहीं टकराएगा। लेकिन खतरा बरकरार है और बिहार, झारखंड, यूपी में आंधी चलने का अनुमान है।
गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और सभी प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं।
शिमला से मेरठ सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय के प्रस्तावित शिफ्टिंग पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है।
बिहार में चमकी बुखार से 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन इस बीच खबर है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का मुजफ्फरपुर दौरा रद्द हो गया। जो स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाले थे।
शराब करोबारी रहे पॉन्टी चड्ढा के बेटे मनप्रीत को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है।
यूपी के बाराबंकी में यात्री सवार बस पलटी। बस में सवार 25 यात्री घायल जबकि एक की मौत हो गई। घायलों का इलाज केजीएमय के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
बिहार में कई इलाकों में अचानक मौसम अचानक बदल गया है। कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई है। मोतिहारी में दीवार ढहने से एक बच्चे की मौत की खबर है। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी कई लोगों ने जान गंवा दी है। नालंदा व पटना में पेड़ गिरे हैं तो पटना के नौबतपुर में दीवार गिर गई है। उधर, बरबीघा में बिजली का ट्रांसफॉर्मर गिर गया है।