गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 पर सोमवार को राज्यसभा में कहा कि इस अनुच्छेद के कारण घाटीवासियों का काफी नुकसान हुआ है, पर आज जम्मू-कश्मीर में रक्तपात के युग का अंत हो गया है। दरअसल, शाह सदन में उस दौरान कुछ सदस्यों की शंकाओं पर जवाब दे रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी भी उस समय सदन में उपस्थित थे।

शाह ने आगे कहा- अनुच्छेद 370 से लोकतंत्र को नुकसान हुआ। साथ ही जम्मू-कश्मीर को भी बड़ी हानि हुई। वह इससे न तो प्रफ्फुलित हुआ और न ही वहां का उससे विकास हुआ। पर अब हम यह कह सकते हैं कि वहां अब नए युग की शुरुआत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो में आतंकी हमले का अलर्ट घोषित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर में हुए ताजा बदलाव व 15 अगस्त को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सीआईएसएफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Live Blog

Highlights

    13:52 (IST)05 Aug 2019
    बाजार पर कश्मीर का असर, सेंसेक्स 350 पॉइंट गिरा

    कश्मीर में 4 अगस्त की आधी रात से हुए घटनाक्रम का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। सोमवार सुबह बाजार में भारी गिरावट देखी गई। एक समय सेंसेक्स करीब 600 पॉइंट टूट गया। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह की ओर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पत्र पेश होने के बाद शेयर बाजार में सुधार देखा गया। हालांकि, दोपहर एक बजे तक सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट बरकरार थी।

    10:40 (IST)05 Aug 2019
    कश्मीर का हिस्सा होने की कीमत चुका रहा जम्मू: हर्ष देव सिंह

    नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन और राज्य के पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने कहा कि जम्मू के शांतिपूर्ण और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से मुक्त होने के बावजूद यहां भी तनाव पैदा हो गया है।
    हर्ष ने कहा, ‘‘कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए सेना की भारी तैनाती और पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को परामर्श जारी करने से जम्मू क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन पर भी असर पड़ा है। जम्मू को न केवल अशांत और असुरक्षित क्षेत्र रूप में पेश किया जा रहा है बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।" उन्होंने कहा कि जम्मू, जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने की कीमत चुकाता रहा है।

    10:04 (IST)05 Aug 2019
    जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है: अधिकारी

    कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गयी है और सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि आतंकी हमलों की धमकी के मद्देनजर बीते दो दिनों में जम्मू जिले के अलग-अलग जिलों में आरएएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ समेत विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कई कंपनियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में तैनात आरएएफ की टुकड़ियों ने सुरक्षा अभ्यास के तहत स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक इलाके में गश्त की।

    09:27 (IST)05 Aug 2019
    पालघर में बारिश के कारण वायुसेना का हेलीकाप्टर राहत अभियान से वापस लौटा

    महाराष्ट्र के पालघर जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए गये भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण रविवार शाम को यहाँ लौटना पड़ा । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य प्रशासन द्वारा यह सूचना दिए जाने पर कि यहां से 100 किलोमीटर दूर पालघर के बुरंडा गांव में 15 लोग फंसे हुए हैं, भारतीय वायुसेना का एक एमआई -17 हेलिकॉप्टर मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि हेलीकाप्टर को शाम को राहत अभियान पूरा किये बगैर वापस लौटना पड़ा क्योंकि जो जगह बतायी गयी थी, वहां फंसे लोगों का पता नहीं चल पाया । इसके अलावा तेज बारिश के कारण दृश्यता भी कम थी।

    09:03 (IST)05 Aug 2019
    मुंबई में भारी बारिश का अनुमान

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके उपनगरों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें कि महाराष्ट्र में कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है।

    08:51 (IST)05 Aug 2019
    दिल्ली में सीआरपीएफ के एएसआई ने कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

    बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार को सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी।

    08:48 (IST)05 Aug 2019
    तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

    तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सड़क हादसे में रविवार को कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब तीन पहिया वाहन सामने से आ रही एक गाड़ी से टकरा गया। तिपहिया वाहन में 18 लोग सवार थे। मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं। तिपहिया वाहन में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल जे जाने के दौरान मौत हो गयी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मृतकों के प्रति शोक जताया है।