पीएम नरेंद्र मोदी ने Friend ship Day पर ‘इजरायल इन इंडिया’ के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनको साथ दिखाया गया है। उन्होंने लिखा- धन्यवाद और इजरायल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। भारत और इज़राइल समय पर परीक्षण किए गए मित्र हैं।

कर्नाटक बीजेपी नेता जगदीश शेट्टारपर ने एचडी कुमारस्वामी के बयान ‘मैं राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं, पर बोलते हुए कहा कि हमें इन सभी बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि देवेगौड़ा और कुमारस्वामी नाटक कर रहे हैं। जब भी वे चुनाव हारते हैं, हमेशा राजनीति से आंसू बहाते हैं।

सरकार की ओर से कश्मीर जल्द छोड़ने की एडवायजरी के बाद सैलानियों को राहत देने के लिए एयरलाइंस ने अहम फैसला किया है। इसके तहत एयर इंडिया ने फ्लाइट्स का किराया तय कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीनगर से दिल्ली का किराया 6715 रुपए और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपए तय किया गया है।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। रविवार सुबह (4 अगस्त) से नासिक में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नासिक के मशहूर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी पानी भर गया है।

Live Blog

Highlights

    17:11 (IST)04 Aug 2019
    सोनभद्र कांड पर बड़ी कार्रवाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसंहार मामले में सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाया।



    16:56 (IST)04 Aug 2019
    अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें संस्करण की शूंटिंग शुरू की

    मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी गेम शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के 11वें संस्करण की शूंिटग शुरू कर दी है। बच्चन ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया।

    16:55 (IST)04 Aug 2019
    पिकनिक मनाने गए दो छात्रों की झरने की गहराई में डूबने से मौत

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थानाक्षेत्र में रविवार को पिकनिक मनाने गये दो छात्रों की मंदिर के पास झरने की गहराई में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र झरिया महादेव मंदिर के पास झरने के पास पिकनिक मनाने आये थे। दो छात्रों की झरने की गहराई में डूबने से मौत हो गई।

    16:31 (IST)04 Aug 2019
    मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार, 400 लोगों को निकाला गया

    मुंबई में जबरदस्त बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के बाद वहां के आवासीय इलाके से कम से कम 400 लोगों को निकाल लिया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

    16:22 (IST)04 Aug 2019
    परिणीति ने फिल्म ‘गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिंदी रीमेक की शूंटिंग की शुरू

    मुम्बई में परिणीति चोपड़ा ने हिट हॉलीवुड फिल्म गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिंदी रीमेक रीमेक की शूंटिंग शुरू कर दी है।

    15:56 (IST)04 Aug 2019
    प्रियंका गांधी वाड्रा: ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’

    प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’ की तरह हो गया है ।

    15:54 (IST)04 Aug 2019
    फोन पर पत्नी को तलाक देने वाले के खिलाफ मुकदमा

    गोरखपुर में तीन तलाक का विधेयक पारित होने के चार दिन बाद कुशीनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने फोन पर अपनी पत्नी को कथित रूप से तलाक दे दिया था।

    15:49 (IST)04 Aug 2019
    मोदी ने दी नेतन्याहू को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं

    पीएम नरेंद्र मोदी ने FriendshipDay पर लिखा- धन्यवाद और इजरायल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।

    15:43 (IST)04 Aug 2019
    अलका लांबा ने आप छोड़ने का किया ऐलान

    अलका लांबा का बयान- मैंने सोचा कि मुझे लोगों से बात करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि मुझे आम आदमी पार्टी से सभी संबंध तोड़ लेने चाहिए और अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा जल्द ही दूंगी। मैं विधायक बनी रहूंगी।



    15:36 (IST)04 Aug 2019
    इसरो ने ‘चंद्रयान 2’ से ली गयी धरती की तस्वीरों का पहला सेट जारी किया

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने रविवार को ‘चंद्रयान 2’ से ली गई पृथ्वी की तस्वीरों का पहला सैट जारी किया।

    14:59 (IST)04 Aug 2019
    स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टरों से की मुलाकात, हड़ताल जल्द खत्म होने की जतायी

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एनएमसी विधेयक के कुछ प्रावधानों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों से रविवार को मुलाकात की और उम्मीद जतायी कि राष्ट्रीय हित और मरीजों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वे अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे।

    14:58 (IST)04 Aug 2019
    ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रहा है विपक्ष : फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव में ‘‘ऐतिहासिक हार’’ की ओर बढ़ रही हैं।

    14:58 (IST)04 Aug 2019
    मोहाली नाइट क्लब के बाहर पंजाब पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

    मोहाली में एक नाइट क्लब के पार्किंग क्षेत्र में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    14:57 (IST)04 Aug 2019
    25 सूत्रीय मांग पर सपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन नौ अगस्त को

    उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) राज्य की कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आगामी नौ अगस्त को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी।

    13:44 (IST)04 Aug 2019
    जब भी एचडी देवगौड़ा और पूर्व सीएम कुमारस्वामी चुनाव हारते हैं, हमेशा राजनीति से आंसू बहाते हैं: शेट्टार

    जगदीश शेट्टार ने कहा कि हमें इन सभी बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि देवेगौड़ा और कुमारास्वामी नाटक कर रहे हैं। जब भी वे चुनाव हारते हैं, हमेशा राजनीति से आंसू बहाते हैं।

    12:53 (IST)04 Aug 2019
    मुम्बई में भारी बारिश से रेल, विमान सेवाएं प्रभावित

    मुम्बई और निकटवर्ती जिलों में रातभर भारी बारिश से रविवार सुबह रेल और विमान सेवाएं प्रभावित होने के साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पालघर जिले में 16 वर्षीय एक बच्चा बह गया।

    12:39 (IST)04 Aug 2019
    दिल्ली विधानसभा में तीन महीनों में बंद हो जाएगा कागज का इस्तेमाल

    दिल्ली विधानसभा में अगले तीन महीनों में कागजों का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। यह उस महत्त्वकांक्षी परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत विधायकों को सदन की कार्यवाही से रू-ब-रू रखने के लिए टैब मुहैया कराए जाएंगे।

    12:39 (IST)04 Aug 2019
    आंध्र प्रदेश में बाढ़ की दूसरी चेतावनी जारी

    आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में पानी का स्तर रविवार सुबह 13 लाख क्यूसेक से ऊपर चले जाने के बाद दोवलेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में दूसरी चेतावनी जारी की गई।

    11:18 (IST)04 Aug 2019
    ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

    उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थाना भवन में तीन पुलिस र्किमयों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है।

    11:17 (IST)04 Aug 2019
    उन्नाव कांड: सीबीआई कई स्थानों पर कर रही है छापेमारी

    उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

    10:44 (IST)04 Aug 2019
    महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भरा पानी

    मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। रविवार सुबह (4 अगस्त) से नासिक में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नासिक के मशहूर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी पानी भर गया है।

    09:41 (IST)04 Aug 2019
    जम्मू-कश्मीर में हॉस्टल बंद, छात्रों से लौटने के लिए कहा, राज्यपाल बोले- डर का माहौल न बनाएं

    जम्मू-कश्मीर के हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बेवजह पैनिक नहीं होने की चेतावनी दी है। इसके बाद घाटी के शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और सरकारी विभागों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के करीब 950 छात्रों को शनिवार को घर भेज दिया गया। यह कदम उस आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें अगली सूचना तक शिक्षण संस्थान बंद करने की बात कही गई थी।