पीएम नरेंद्र मोदी ने Friend ship Day पर ‘इजरायल इन इंडिया’ के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनको साथ दिखाया गया है। उन्होंने लिखा- धन्यवाद और इजरायल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं। भारत और इज़राइल समय पर परीक्षण किए गए मित्र हैं।
कर्नाटक बीजेपी नेता जगदीश शेट्टारपर ने एचडी कुमारस्वामी के बयान ‘मैं राजनीति से दूर जाने की सोच रहा हूं, पर बोलते हुए कहा कि हमें इन सभी बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि देवेगौड़ा और कुमारस्वामी नाटक कर रहे हैं। जब भी वे चुनाव हारते हैं, हमेशा राजनीति से आंसू बहाते हैं।
सरकार की ओर से कश्मीर जल्द छोड़ने की एडवायजरी के बाद सैलानियों को राहत देने के लिए एयरलाइंस ने अहम फैसला किया है। इसके तहत एयर इंडिया ने फ्लाइट्स का किराया तय कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीनगर से दिल्ली का किराया 6715 रुपए और दिल्ली से श्रीनगर का किराया 6899 रुपए तय किया गया है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। रविवार सुबह (4 अगस्त) से नासिक में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नासिक के मशहूर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी पानी भर गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसंहार मामले में सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाया।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी गेम शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के 11वें संस्करण की शूंिटग शुरू कर दी है। बच्चन ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थानाक्षेत्र में रविवार को पिकनिक मनाने गये दो छात्रों की मंदिर के पास झरने की गहराई में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र झरिया महादेव मंदिर के पास झरने के पास पिकनिक मनाने आये थे। दो छात्रों की झरने की गहराई में डूबने से मौत हो गई।
मुंबई में जबरदस्त बारिश के कारण मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने के बाद वहां के आवासीय इलाके से कम से कम 400 लोगों को निकाल लिया गया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
मुम्बई में परिणीति चोपड़ा ने हिट हॉलीवुड फिल्म गर्ल ऑन द ट्रेन’ के हिंदी रीमेक रीमेक की शूंटिंग शुरू कर दी है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’ की तरह हो गया है ।
गोरखपुर में तीन तलाक का विधेयक पारित होने के चार दिन बाद कुशीनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने फोन पर अपनी पत्नी को कथित रूप से तलाक दे दिया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने FriendshipDay पर लिखा- धन्यवाद और इजरायल के अद्भुत नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।
अलका लांबा का बयान- मैंने सोचा कि मुझे लोगों से बात करनी चाहिए और निर्णय लेना चाहिए। यह निर्णय लिया गया है कि मुझे आम आदमी पार्टी से सभी संबंध तोड़ लेने चाहिए और अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं AAP की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा जल्द ही दूंगी। मैं विधायक बनी रहूंगी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने रविवार को ‘चंद्रयान 2’ से ली गई पृथ्वी की तस्वीरों का पहला सैट जारी किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एनएमसी विधेयक के कुछ प्रावधानों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों से रविवार को मुलाकात की और उम्मीद जतायी कि राष्ट्रीय हित और मरीजों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वे अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव में ‘‘ऐतिहासिक हार’’ की ओर बढ़ रही हैं।
मोहाली में एक नाइट क्लब के पार्किंग क्षेत्र में पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) राज्य की कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आगामी नौ अगस्त को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी।
जगदीश शेट्टार ने कहा कि हमें इन सभी बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि देवेगौड़ा और कुमारास्वामी नाटक कर रहे हैं। जब भी वे चुनाव हारते हैं, हमेशा राजनीति से आंसू बहाते हैं।
मुम्बई और निकटवर्ती जिलों में रातभर भारी बारिश से रविवार सुबह रेल और विमान सेवाएं प्रभावित होने के साथ ही जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण पालघर जिले में 16 वर्षीय एक बच्चा बह गया।
दिल्ली विधानसभा में अगले तीन महीनों में कागजों का इस्तेमाल बंद हो जाएगा। यह उस महत्त्वकांक्षी परियोजना का हिस्सा है जिसके तहत विधायकों को सदन की कार्यवाही से रू-ब-रू रखने के लिए टैब मुहैया कराए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में पानी का स्तर रविवार सुबह 13 लाख क्यूसेक से ऊपर चले जाने के बाद दोवलेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में दूसरी चेतावनी जारी की गई।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थाना भवन में तीन पुलिस र्किमयों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
उन्नाव बलात्कार पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने कई स्थानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि अभियान अभी जारी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 17 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। रविवार सुबह (4 अगस्त) से नासिक में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते नासिक के मशहूर त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी पानी भर गया है।
जम्मू-कश्मीर के हालात पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बेवजह पैनिक नहीं होने की चेतावनी दी है। इसके बाद घाटी के शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और सरकारी विभागों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के करीब 950 छात्रों को शनिवार को घर भेज दिया गया। यह कदम उस आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें अगली सूचना तक शिक्षण संस्थान बंद करने की बात कही गई थी।