Uddhav Thackeray, BJP Shiv Sena Alliance, National Hindi News, 28 September 2019 Updates, Breaking News: उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए जा रहे पंजाब के छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन के दौरान एक बड़ी चट्टान उनकी गाड़ी पर गिर गई। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि यह घटना टिहरी जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर तीनधारा के निकट हुई।
आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद के एक संदिग्ध सदस्य को यहां अंबाला छावनी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार (28 सितंबर) को दी। अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी मोहम्मद इस्माईल के तौर पर हुई है।
जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोटे में नौ घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ पहले राजमार्ग के पास हुई। बाद में आतंकवादी वहां से भागकर मुख्य बाजार स्थित एक मकान में छुप गए। सुरक्षा बलों ने उन्हें सभी ओर से घेर लिया है। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ‘‘मुठभेड़ समाप्त हो गई है। हमने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। अभियान में एक जवान भी शहीद हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि अभी तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Highlights
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर आज झारखंड पहुंचे जहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया।
महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले चुनाव अधिकारियों और पुलिस ने मुंबई के उपनगरीय कांदिवली में एक एसयूवी वाहन से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों से ही देश में लोकतंत्र कायम है और उनके द्वारा बताये गये सत्य एवं अंिहसा के सिद्धांत से ही विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
महाराष्ट्र के जालना जिले में शनिवार को 30 वर्षीय व्यक्ति ने छह साल के अपने पुत्र को कथित तौर पर पहले चलती ट्रेन के आगे धक्का दिया और फिर खुद भी उसके आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता थाना क्षेत्र में लकड़ी से भरी टैक्ट्रर ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । दोनों युवक रिश्ते मे साला बहनोई थे।
अहमदाबाद में तीन स्थानों पर शनिवार को हुई छापेमारी में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का डेढ़ किलोग्राम मेथम्फेटामाइन, एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी और दो पिस्तौल जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है और वहां कोई कर्फ्यू नहीं है। जोशी ने यहां ‘एक देश, एक संविधान’ विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आरोप लगाये गए हैं कि कई ‘लॉकअप’ में हैं।
पंजाब विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग ने उर्दू को विदेशी भाषाओं के साथ जोड़ने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उर्दू विदेशी नहीं बल्कि हिंदी और पंजाबी की तरह भारतीय भाषा है।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तेलुगु के साहित्यकार डा. के शिवा रेड्डी को उनके प्रसिद्ध कविता संग्रह ‘पक्ककी ओत्तिगिलिते’ की रचना के लिए शनिवार (28 सितंबर) को 28वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया। नायडू ने चार दशक से अधिक समय से तेलुगु साहित्य को जनसरोकारों से जोड़ने में डा. रेड्डी के योगदान को सराहनीय बताते हुये उनकी साहित्य साधना को युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणा का स्रोत बताया। उल्लेखनीय है कि के के बिरला फांउडेशन द्वारा साहित्य, खासकर संविधान में आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भारतीय भाषाओं से जुड़े साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये हर साल प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान किया जाता है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का डासना से हापुड़ तक का तीसरा खंड सोमवार (30 सितंबर) से आम जनता के लिए खुल जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसे राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे। दिल्ली-मेरठ के बीच जाम की समस्या से निजात और ईंधन की बचत के लिए इस एक्सप्रेसवे को विकसित किया जा रहा है। 82 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली से उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक का पहला खंड पहले ही जनता के लिए खोला जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मई 2018 को इसे राष्ट्र को सर्मिपत किया था। इस पूरी परियोजना पर 8,346 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद खुशी मनाते सेना के जवान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (28 सितंबर) को कश्मीरी छात्र—छात्राओं से मुलाकात की और कहा कि लोकतंत्र के पोषण के लिए संवाद सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है और इस नजरिये से हमें नये सिरे से प्रयास करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे जम्मू—कश्मीर के मूल निवासी करीब 70 छात्र—छात्राओं से मुलाकात की।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुकेश सिंह ने बटोट मुठभेड़ पर जानकारी देते हुए कहा कि बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई है और दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (28 सितंबर) को कहा कि जिस तरह से संसद में महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गये है, उससे देश में संघवाद को ठेस पहुंची है। उन्होंने इस संदर्भ में सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2019 का उल्लेख किया। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘आज (शनिवार) सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस है। हमारी पार्टी उस तरीके का कड़ा विरोध करती है जिस तरह से सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक समेत महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पारित किये गये है और इससे संघवाद को ठेस पहुंची है।’
उत्तराखंड: देवप्रयाग के दो वाहन हादसे का शिकार हो गए। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवसेना प्रमुख, उद्धव ठाकरे ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर कहा कि हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। हमने पहले ही गठबंधन पर फैसला कर लिया है। हम सीटों की संख्या पर काम कर रहे हैं।
रोहन गुप्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
वित्त सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के 34 उपक्रमों ने अगस्त तक 48,077 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, केंद्रीय उपक्रमों द्वारा दिसंबर 2019 तक 50,159 करोड़ रुपये और चौथी तिमाही में 54,700 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच न्यायधीशों वाली एक पीठ का गठन किया। न्यायमूर्ति एन. वी. रमण इस पीठ का नेतृत्व करेंगे।
जम्मू और कश्मीर: आज सुबह, 2 संदिग्ध व्यक्तियों ने रामबन जिले में एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। चालक ने वाहन को नहीं रोका और सेना क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को सूचित किया। जिसके बाद सेना के साथ आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कश्मीरी छात्रों के प्रतिनिधमंडल से मुलाकात के दौरान कहा कि आज आप यहां (यूपी) पढ़ाई कर रहे है। कल को आप प्रशासनिक नौकरी के लिए भी यहां आ सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप लोग उत्तर प्रदेश को जानें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन पर मुबारकबाद दी।
बनर्जी ने अपने संदेश में हर गुजरते साल के साथ दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने की उम्मीद जताई। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जन्मदिन की दिली मुबारकबाद। हर गुजरते साल के साथ भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत हो।’’
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को एक विस्फोट और कुछ गोलियां चलने की आवाज सुने जाने के बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक खोज अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस ने धार्मुंड गांव और उसके आसपास के इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान अब भी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा सम्पन्न कर स्वदेश रवाना हो गए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ऐसी ताकते हैं जो भारत के तटीय क्षेत्र में मुंबई जैसे हमले दोबारा करना चाहती है, हम ऐसा होने नहीं देंगे।
अमृतसर के डीएसपी बलबीर सिंह काउंटर इंटेलिजेंस ने बताया कि 22 सितंबर को, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला कि 2 पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, ड्रोन के कुछ हिस्सों को बरामद किया गया।