Indian Army Pilot, National Hindi News, 27 September 2019: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने का विरोध करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार का समय खत्म हो चुका है।
कांग्रेस ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक मामले को भारतीय रिजर्व बैंक की ‘व्यवस्थागत विफलता’ करार दिया और कहा कि वित्त मंत्री को इस मुद्दे पर देश को जवाब देना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह कहा कि पीएमसी बैंक के निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि वे देश से बाहर नहीं जाएं।
कोलकाता में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने धारा 370 को रद्द करने का विरोध क्यों किया? क्या वोट बैंक की राजनीति उनके लिए लिए राष्ट्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या सत्ता उनको राष्ट्र से अधिक प्रिय है? लिख के दे रहा हूं वह जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।
भूटान में आज भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए। यह खिरु (अरुणांचल) से योंफुला (भूटान) तक ड्यूटी पर गया था। 2 पायलटो में एक भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के भारतीय सेना के पायलट और दूसरे भूटानी सेना के पायलट शामिल थे।
जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले तीन सप्ताह में 8000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने और अन्य अकादमिक सूचनाओं के लिए श्रीनगर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल किया।
जम्मू कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले तीन सप्ताह में 8000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने और अन्य अकादमिक सूचनाओं के लिए श्रीनगर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल किया।
ताजमहल के पास प्रेशर कुकर मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी और तत्काल जांच अभियान चलाया गया । हालांकि, बाद में सब सामान्य हो गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमाण्डेंट ब्रजभूषण ने बताया कि जांच में पता चला कि एक बंदर उस कुकर को किसी के घर से खाने के चक्कर में उठा लाया था ।
थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल बी एस धनोआ से ‘चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी’ (सीओएससी) के अध्यक्ष पद का प्रभार संभाल लिया।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि बिना पंजीकरण के गोवर्धन में ई-रिक्शा चलाना अवैध है। साथ ही अधिकरण ने मथुरा में ई-रिक्शा के नियमन के लिए तमाम निर्देश भी दिए। एनजीटी ने रेखांकित किया कि गोवर्धन शहर में फिलहल 298 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं और शहर में अधिकतम 400 ई-रिक्शा चलाए जा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में एक पक्के मकान में पेड़ गिर जाने से मकान ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में दबकर परिवार की एक बुजुर्ग महिला और दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुणे जिले में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चंडीगढ़ से 144 यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो के विमान को इंजन में कुछ दिक्कत आने के कारण शुक्रवार को मुंबई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।
दिल्ली सरकार महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर में डीटीसी और क्लस्टर बसों में 5,500 पूर्व-होम गार्डों को मार्शल के रूप में नियुक्त करेगी।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने शुक्रवार को चिंता जताई कि राज्य सिर्फ जुआ, ड्रग्स और देह व्यापार को लेकर खबरों में है जो कि बेहद खतरनाक परिपाटी है। उन्होंने पर्यटन में गिरावट के लिए भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना की और पर्यटन के लिए ऐसी विस्तृत नीति बनाने की वकालत की जिसमें पर्यटकों की सुरक्षा, स्थानीय लोगों का सामाजिक-आर्थिक विकास सहित उनके सर्वांगीण कल्याण का ध्यान रखा जाए।
कोलकाता में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने धारा 370 को रद्द करने का विरोध क्यों किया? क्या वोट बैंक की राजनीति उनके लिए लिए राष्ट्र से ज्यादा महत्वपूर्ण है? क्या सत्ता उनको राष्ट्र से अधिक प्रिय है? लिख के दे रहा हूं वह जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।
आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा को 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी आरती दयाल और मोनिका यादव को 1 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
यूपी के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां बीजेपी उम्मीदवार ने युवराज सिंह ने 17 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। जबकि सपा दूसरे नंबर पर रही। वहीं कांग्रेस बसपा के बाद चौथे स्थान पर रही।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में भाजपा नेता कल्याण सिंह के वकील मनीष ने कहा कि कल्याण सिंह जी को अदालत ने 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।
लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के मणि सी कप्पन ने 2000 से अधिक मतों से पाला विधान सभा चुनाव जीत लिया है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार के मामले में कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि क्या हो रहा है। ED को इस पर सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए। पवार जी एक बड़े नेता हैं, उनके समर्थक पूरे राज्य में मौजूद हैं, निश्चित रूप से कुछ प्रतिक्रिया होगी।
लखनऊ में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे भाजपा नेता कल्याण सिंह ने कहा कि "सीबीआई अदालत ने मुझे आज तलब किया था, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं। मैंने हमेशा अदालत का सम्मान किया है और आगे भी करूंगा।"
मुंबई में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पुलिस मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में एनसीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है, यह सही नहीं है। शरद पवार आज दोपहर 2 बजे निश्चित रूप से ईडी कार्यालय जाएंगे। भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग कर रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि कल देर शाम 6:34 पर नेपाल में 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के संबोधन से पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी नदारद रहे।