बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कोलकाता में कहा कि सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के पश्चिम बंगाल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं। बता दें कि इसके पहले तमाम नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

कर्नाटक के कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले कांग्रेस नेता और मंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के लिए राहत भरी खबर दिलाई। विधानसभा से इस्तीफा देने वाले प्रभावशाली बागी विधायकों में से एक एमटीबी नागराज ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार कर रहे हैं और साथ ही अपने इस्तीफे को वापस लेने के लिए एक अन्य विधायक के सुधाकर को समझाने का भी प्रयास करेंगे।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके में कल रात एक बस में आग लगने से 3 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। फिलगाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की जांच जारी है कि आग किन परिस्थियों में लगी।