नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चल रही एक टीवी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी के दावों पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत बिफर गए। उन्होंने कहा वो माफी मांगे नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

संगीत रागी ने एंकर से कहा कि आप अपने न्यूज चैनल का 9 प्रतिशत शेयर हमको दे दीजए। हम उसमें से एक पैसा प्रॉफिट नहीं निकालेंगे। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम फाइव स्टार में खाना खाने जाएंगे, कॉन्फ्रेंस अरेंज करेंगे। इसका सारा खर्चा इसी ट्रस्ट से देंगे। हम जब हवाई जहाज से बैंकाक घूमने जाएंगे, उसका खर्चा ट्रस्ट से करेंगे। हम लंदन और इटली हमेशा भाग जाया करेंगे, इसी अकाउंट से पैसे खर्च करेंगे। इसी बीच एंकर ने संगीत रागी से पूछा कि क्या आप दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने इसी अकाउंट से पैसा खर्च किया है। इस बात का सबूत देंगे।

इसके जवाब में संगीत रागी ने कहा कि एक कंपनी का 76 परसेंट शेयर आप लेते हैं। पूरा एक परिवार 2 हजार करोड़ की संपत्ति हड़प लेता है। इतना ट्रांसफर पैसा ही खुद में केस ऑफ करप्शन है। अगर नहीं करप्शन है तो हाई कोर्ट इस केस को बंद कर देती।

संगीत रागी के इन आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती और जिम्मेवारी के साथ संगीत रागी को कहता हूं कि या तो यह अपने शब्दों पर माफी मांगे या फिर यह कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें।

राजपूत ने कहा कि अगर यंग इंडिया से एक नए पैसा का खर्चा गांधी परिवार या कांग्रेस परिवार के किसी सदस्य या डायरेक्टर ने कहीं जाने के लिए या चाय पीने के लिए किया हो, तो ये उसका प्रमाण प्रस्तुत करें। फिर यंग इंडिया को देश को समर्पित कराने का काम करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये जो बैंकाक और इंग्लैंड की बातें करते हैं, यह मानसिक विकृति वाले लोग हैं। क्योंकि ये संघ के लोग हैं और संघ के लोग मानसिक रूप से विकृत होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस निर्लजता और बेशर्मी से संगीत रागी ने आरोप लगाए हैं, उस निर्लजता का भी इनको जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने संगीत रागी को निकम्मा, डरपोक और नीच आदमी करार दिया।