नासा ने मंगलवार को अपनी नई शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गर्इं तस्वीरें जारी कीं। इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है। इससे पहले सोमवार को इस दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है।

मंगलवार को जारी की गर्इं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर छवि दिखाई देती है। इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं नृत्य की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं। नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा कि प्रत्येक छवि एक नई खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है। जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन दस अरब डालर की लागत से तैयार हुई है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को 25 दिसंबर को फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 राकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा गया है।

यह दुनिया की सबसे शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन है। यह जनवरी में पृथ्वी से 16 लाख किलोमीटर दूर पहुंची थी।इसकी इन्फ्रारेड तकनीक से यह 13.5 अरब साल पहले बने शुरुआती तारों और आकाशगंगाओं को देख सकेगी। उनकी तस्वीरें भेजेगी। ब्रह्मांड की शुरुआत कैसे हुई, तब वह कैसा था इन सवालों का जवाब जानने में यह दूरबीन मदद कर सकती है।

वाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर डीप फील्ड में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएं दिखाई देती हैं। इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तस्वीर के बारे में कहा कि 13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश, मुझे फिर से कहना है कि 13 अरब साल पहले। थाह पाना मुश्किल है।