भारतवंशी इंजीनियर भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है। भव्या लाल अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम का हिस्सा हैं और वह एजेंसी में परिवर्तन का काम देख रही हैं। भव्या इससे पहले इंस्टीटयूट फॉर डिफेन्स एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पालिसी इंस्टीटयूट में रिसर्च स्टाफ के रूप में भी काम कर चुकी हैं। भव्या के पास इंजीनियरिंग एवं स्पेस टेक्नोलॉजी का व्यापक अनुभव है। तो आइए जानते हैं कौन हैं भव्या लाल।
भव्या लाल ने विश्व प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा भव्या ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ही टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ साइंस भी किया है। साथ ही उन्होंने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री भी हासिल की है। भव्या ने इंस्टीटयूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में बतौर रिसर्च स्टाफ के तौर पर साल 2005 से 2020 तक काम किया है। पॉलिसी इंस्टीट्यूट में जुड़ने से पहले लाल एक साइंस एंड टेक्नोलोजी पॉलिसी रिसर्च एंड कंसल्टिंग फर्म की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। साथ ही भव्या लाल कैम्ब्रिज की एक ग्लोबल पालिसी रिसर्च इंस्टीटयूट की डायरेक्टर भी रहीं हैं।
भव्या लाल दो बार लगातार नेशनल ओशियानिक एंड एटमॉसफियरिक एडमिनिस्ट्रेशन की फेडरल एडवाइजरी कमेटी की मेंबर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह नासा कॉमर्शियल रिमोट सेंसिंग की काउंसिल और इनोवेटिव एडवांस कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम कमेटी की सदस्य भी रही हैं। साथ ही भव्या लाल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार न्यूक्लियर एंड इमर्जिग टेक्नोलॉजी इन स्पेस के होस्ट के रूप में भी काम किया है। भव्या न्यूक्लियर इंजीनियरिंग एंड पब्लिक पॉलिसी हॉनर सोसाइटी की भी सदस्य हैं। भव्या लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी से संबंधित जर्नल्स में 50 से ज्यादा पेपर पब्लिश कर चुकी हैं। साथ ही लाल ने नेशनल अकैडमी ऑफ साइंसिज, इंजीनियरिंग और मेडिसिन (NASEM) कमेटी में भी काम किया है।
भव्या लाल के साथ ही फिलिप थॉम्पसन भी व्हाइट हाउस में काम करेंगे। इसके अलावा एलिसिया ब्राउन को विधायी और अंतर सरकारी मामलों के कार्यालय का सहयोगी प्रशासक बनाया गया है और मार्क एटाइक को एजेंसी के संचार कार्यालय का जिम्मा दिया गया है।