प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 मई) पड़ोसी देश नेपाल पहुंच गए। नेपाली पीएम के.पी.शर्मा ओली के निमंत्रण पर मोदी यहां के जनकपुर शहर आए हैं। भारतीय पीएम ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत जानकी मंदिर से की। मोदी ने श्री राम दरबार के सामने पूजा-अर्चना के दौरान आरती उतारी और फिर माथा टेका। भारतीय पीएम ने इस दौरान मंजीरा बनाने के साथ सीता-राम जाप भी किया। जनकपुर मां सीता की जन्मस्थली (मायका) है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, दोपहर में पीएम राजधानी काठमांडू जाएंगे, जहां उनकी मुलाकात नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और उप-राष्ट्रपति नंदा बहादुर पुन से होगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मोदी शाम को उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें नेपाली पीएम भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी इसी के साथ नेपाल में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें तकरीबन अरुण-3 प्रोजेक्ट शामिल है।

मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नेपाल के पूर्वी हिस्से में सुंखवासभा जिले में अरुण-3 पनबिजली संयंत्र का अनावरण करेंगे। 900 मेगावॉट वाली इस परियोजना के आगामी पांच सालों में पूरा होने की संभावना है। आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने चार साल के कार्यकाल में तीसरी बार नेपाल पहुंचे हैं। जनकपुर जाने वाले वह पहले भारतीय मूल के पीएम हैं।

मोदी 12 मई को थोरांग ला पहाड़ियों के पास मस्तांग जिला जाएंगे। वह मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद इसके जीर्णोद्धार से जुड़े ऐलान करेंगे। वहीं, काठमांडू महानगर निगम के महापौर ने भारतीय पीएम के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। जानकी मंदिर में दर्शन के पीएम मोदी ने जनकपुर से अयोध्या बस सेवा का उद्घाटन किया। अपने संबंधोन के दौरान उन्होंने कहा, “रामायण सर्किट से दोनों देशों को फायदा होगा। दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे होंगे। वैसे भी सदियों से अयोध्या और जनकपुर का नाता रहा है। मुझे खुशी है कि मां जानकी को प्रणाम करने का मुझे सौभाग्य मिला।”

क्या है रामायण सर्किट?: रामायण सर्किट केंद्र सरकार की परियोजना है। प्रभु श्री राम से जुड़ी 15 जगहों को इसके तहत चिन्हित किया गया है। पर्यटन के लिहाज से इन स्थानों का विकास किया जाएगा, जिस पर भारत सरकार तकरीबन 223 करोड़ रुपए खर्च करेगी। अयोध्या में विकास से संबंधित कई योजनाएं इसी सर्किट के अंतर्गत प्रस्तावित की गई हैं।

Live Blog

Highlights

    18:38 (IST)11 May 2018
    नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मिले नरेंद्र मोदी
    17:18 (IST)11 May 2018
    टुंडीखेल आर्मी परेड ग्राउंड में पीएम मोदी को गाडॅ ऑफ ऑनर
    16:32 (IST)11 May 2018
    सोशल साइट पर पीएम मोदी का विरोध

    नेपाल में कुछ लोगों ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध किया है।  विरोध करने वाले कथित तौर पर सीमा बंद करने के भारत के कदम की आलोचना कर रहे हैं। हिंसक विरोध-प्रदर्शन के कारण नेपाल से लगती भारत की सीमा सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक बंद रही थी। इससे जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई थी। कुछ नेपालियों ने लिखा कि वह बॉर्डर ब्लॉकेड को नहीं भूल सकते हैं। 

    13:38 (IST)11 May 2018
    PM मोदी ने दोहराया सबका साथ, सबका विकास का नारा
    13:32 (IST)11 May 2018
    भारतीय PM ने सराहा नेपाल का लोकतंत्र

    नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान नेपाल के लोकतंत्र की तारीफ की। उन्होंने कहा, लोकतंत्र विकास की सबसे बड़ी शर्त है। 2022 तक न्यू इंडिया का लक्ष्य रखा गया है। भारत में विकास से नेपाल को फायदा होगा।

    13:27 (IST)11 May 2018
    मोदी बोले- संकट में भारत-नेपाल रहेंगे साथ
    13:22 (IST)11 May 2018
    नेबरहुड पॉलिसी में नेपाल सबसे ऊपर: PM मोदी

    नेपाल के विकास से ही क्षेत्रीय विकास होगा। संकट की स्थिति में नेपाल और भारत साथ खड़े रहेंगे। नेपाल हमारी 'नेबरहुड पॉलिसी' में सबसे पहले आता है।

    13:20 (IST)11 May 2018
    'अजर-अमर है भारत-नेपाल का संबंध'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे अपने भाषण में कहा, "हमारे मंसूबे और मंजिल एक ही हैं। भारत और नेपाल देव नीति से बंधे हुए हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच के रिश्ते अजर-अमर हैं।"

    13:12 (IST)11 May 2018
    'त्रेता युग से भारत-नेपाल के हैं संबंध'

    नरेंद्र मोदी बोले, "भारत और नेपाल के बीच के संबंध त्रेता युग से चले आ रहे हैं। राजा जनक और दशरथ ने न केवल जनकपुर और अयोध्या को एकजुट किया, बल्कि भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई।

    13:09 (IST)11 May 2018
    नागरिक अभिनंदन में PM ने मांगी 'माफी'

    पीएम मोदी ने जानकी मंदिर दर्शन और बस सेवा के उद्घाटन के बाद जनकपुर स्थित बारहबीघा मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "मैं देरी के लिए आपसे माफी चाहता हूं। एकादशी पर यहां आना मेरा सौभाग्य है।"

    12:06 (IST)11 May 2018
    इंडो-नेपाल बस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

    जनकपुर में इंडो-नेपाल बस सेवा को हरी झंडी दिखाते पीएम मोदी और उनके समकक्ष केपी शर्मा ओली। यह बस जनकपुर से भारत के अयोध्या तक का सफर तय करेगी।

    11:45 (IST)11 May 2018
    रामायण सर्किट से रिश्ते होंगे मजबूत

    नेपाल में जनकपुर से भारत के अयोध्या तक आने वाली बस के उद्घाटन पर पीएम ने कहा, "रामायण सर्किट बनाने को लेकर दोनों देश साथ आएंगे। यह दोनों देशों के बीच के आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और भी मजबूत करेगा।"

    11:35 (IST)11 May 2018
    ...जब भक्ति में डूबे नरेंद्र मोदी
    11:28 (IST)11 May 2018
    मोदी संग नेपाली PM ओली भी पहुंचे थे मंदिर
    11:16 (IST)11 May 2018
    पीएम ने उतारी श्रीराम की आरती
    11:13 (IST)11 May 2018
    जानकी मंदिर में मोदी ने उतारी आरती

    नरेंद्र मोदी जानकी मंदिर में इस वक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान भगवान राम और मां सीता की आरती भी उतारी। पीएम के साथ इस दौरान नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली भी मौजूद थे। बता दें कि इस मंदिर 24 घंटे सीता-राम जाप होता रहता है।

    10:54 (IST)11 May 2018
    VIDEO: जनकपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मोदी का यूं हुआ स्वागत
    10:49 (IST)11 May 2018
    पशुपतिनाथ मंदिर कल जाएंगे PM, करेंगे विशेष आरती

    प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे। वह वहां बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन करने के साथ विशेष आरती में हिस्सा लेंगे, जिसकी तैयारियां की जा चुकी हैं।

    10:38 (IST)11 May 2018
    नेपाली PM ने किया मोदी का स्वागत
    10:37 (IST)11 May 2018
    मोदी पहुंचे जनकपुर, दौरे को लेकर नेपाल में छुट्टी

    पीएम मोदी जनकपुर पहुंच गए हैं। नेपाल में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया। बता दें कि भारतीय पीएम के नेपाल दौरे के मद्देनजर यहां के स्कूलों में सरकारी अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।

    10:32 (IST)11 May 2018
    खास अनुष्ठान निभाने वाले बनेंगे पहले भारतीय PM

    दो दिवसीय दौरे की शुरुआत मोदी जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ करेंगे। खोडासोपचर नाम का अनुष्ठान निभाने वाले वह पहले भारतीय पीएम होंगे।

    10:29 (IST)11 May 2018
    PM पहुंचने वाले हैं नेपाल, देखने को जुटी भीड़