लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन से उत्साहित राहुल गांधी ने रायबरेली में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-तीन लाख वोटों से चुनाव हार जाते।

रायबरेली में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित की गई ‘आभार सभा’ में राहुल गांधी ने कहा, ”इस चुनाव में हिंदुस्तान ने संदेश भेजा है कि हमें नरेंद्र मोदी जी का विजन अच्छा नहीं लगता। हमें नफरत नहीं चाहिए, हमें हिंसा नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए। हमें देश के लिए नया विजन चाहिए। अगर देश को नया विजन देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा और उत्तर प्रदेश ने संदेश दिया है कि हम प्रदेश और देश में इंडिया गठबंधन, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को चाहते हैं।”

अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”जवाब अयोध्या की जनता ने दिया है। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं,…. वाराणसी में भी प्रधानमंत्री जान बचाकर निकले हैं। मैं अपनी बहन से कह रहा हूं कि अगर यह वाराणसी में लड़ जातीं तो आज प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोट से वाराणसी का चुनाव हार जाते।”

और क्या बोले राहुल गांधी?

उन्होंने कहा, ”मैं यह बात अहंकार से नहीं कह रहा हूं बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आपकी जो राजनीति है वह हमें अच्छी नहीं लगी। हम प्रगति चाहते हैं। आपने 10 साल इस देश में बेरोजगारी, नफरत और हिंसा फैलाई । जनता ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया।”

कौन हैं मोहन मांझी? बनेंगे ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री, BJP विधायकों ने चुना नेता

कांग्रेस सांसद ने कहा, ”शुरुआत आपके (जनता के) दिल में हुई थी तभी आपने बदलाव लाया है। मैं दिल से आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। आने वाले समय में मैं चाहता हूं कि जो देश के सामने सच्चे मुद्दे हैं… बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा, किसानों और मजदूरों का मुद्दा है… ये मुद्दे उठाए जाएं और गरीबों की मदद करने की राजनीति हो।”

राहुल गांधी ने कहा, ”पहले मोदी जी कह रहे थे कि भगवान मुझे आदेश देते हैं और मैं काम करता हूं। पता नहीं कैसे उनके भगवान हैं… वह 24 घंटे अडाणी और अंबानी जी की मदद करते हैं। मगर आपने फोटो देखी होगी कि नरेन्द्र मोदी जी संविधान को सिर पर लगाए थे। यह सब आपने (जनता) उनसे करवाया है। देश के प्रधानमंत्री को आपने संदेश भेजा है कि अगर उन्होंने संविधान को छुआ तो आप उनके साथ क्या करेंगे।”