प्रियरंजन
नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान की औपचारिक शुरुआत का गवाह बनने के लिए मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर पूरी तरह तैयार है। सत्तर साल पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने यहां से वाल्मीकि समाज के साथ सफाई आंदोलन चलाया था, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वाल्मीकि मंदिर में सफाई अभियान की शुरुआत के बाद वे वहां एक सार्वजनिक शौचालय भी जनता को समर्पित करेंगे।
इसके बाद इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में पेयजल और स्वच्छता मंत्री नितीन गडकरी और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू भी हिस्सा लेंगे। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने दो स्टेशनों केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर पौने आठ बजे से दस बजकर पांच मिनट तक कोई गाड़ी नहीं रुकेगी। दोनों स्टेशन इस दौरान बंद रहेंगे। इतना ही नहीं सवा सात बजे से लेकर पौने आठ बचे के बीच इन दोनों स्टेशनों से यात्री के बाहर निकलने रोक रहेगी। मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर के दोनों ओर स्थित एनडीएमसी के भवनों के अलावा वाल्मीकि सदन और आसपास की कालोनियों से लेकर पचकुइंया रोड, आरके आश्रम, कनाट प्लेस, जनपथ आदि की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में प्रशासन ठीक वैसे जुटा रहा, जैसे 15 अगस्त या 26 जनवरी के समारोह के लिए डटा रहता है। बुधवार को दिन भर दिल्ली पुलिस के वीवीआइपी में लगे सुरक्षा दस्ते के अलावा एसपीजी की टीम तक ने दौरे कर इसे और पुख्ता किया। सीआरपीएफ के जवानों ने पहले से ही मंदिर की घेराबंदी कर रखी है।
इसी के साथ एनडीएमसी के सैकड़ों कर्मचारी पिछले तीन दिनों से इस इलाके की सफाई में लगे रहे हैं। मंदिर और उसके प्रांगण को तो छोड़ दीजिए, बस पड़ावों कोऐसा तमका दिया है कि ‘कूड़े के डब्बे’ तक में ‘कूड़े’ नहीं थे। हर घंटे-दो घंटे पर उसे झाड़ा पोछा जाना चर्चा का विषय रहा। यहां की साफ-सफाई को देख कर इलाके के लोग भी हैरान हैं। वाल्मीकि मंदिर के साथ लगे वाल्मीकि सदन के भवनों में (जो मंदिर के प्रांगण से दिखते हैं और जिन पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ सकती है) सरकारी खर्चे पर रातों-रात सफेदी कर दी गई है। दिन भर यहां या तो झाड़ू लगाते कर्मचारी दिखे या फिर असला लिए सुरक्षा में जवान। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब कुछ साफ हो गया है प्रधानमंत्री के लिए कुछ बचा नहीं है। सभी जगह गंदगी हट गई है। वो किसकी सफाई करेंगे, वो ही जाने!
पुलिस के अफसर का कहना है कि मामला सीधे प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए इस पर कोई चर्चा नहीं की जा सकती। मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि सदन और वाल्मीकि कॉलोनी के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दोपहर तक आसपास के सभी दफ्तरों की छुट्टी करा दी गई और भवनों के सील कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था 26 जनवरी की तरह थी। गुरुवार को आसपास की सड़कों को ट्रैफिक के लिए बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजंसियों ने विजय चौक के आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। विजय चौके के सामने मोदी के लिए भव्य मंच बनाया गया है।
प्रधानमंत्री इस मंच से लोगों को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को पहले राजघाट जाएंगे। वहां से वह मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती आएंगे।
विजय चौक की आसपास की इमारतों को पुलिस बुधवार को कब्जे में ले लिया। वहां अत्याधुनिक हथियारों और तेज क्षमता वाली दूरबीन से लैस जवान तैनात कर दिए गए। दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत इंडिया गेट से होगी। इस अवसर पर प्रधानंमत्री स्वच्छता के प्रति हजारों बच्चों के साथ सरकारी कर्मचारियों और लोगों को शपथ दिलाएंगे। इसी के साथदेशव्यापी स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान का शुरू हो जाएगा, जो महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं जयंती के मौके पर दो अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य के लिए अगले पांच सालों तक चलेगा।