प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के द्वारका में अपनी दूसरी चुनावी रैली में दिल्लीवालों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। खुद को असली द्वारका वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही द्वारका में पानी की समस्या खत्म हो गई।
मोदी ने आप प्रमुख केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा-जिन लोगों को सिर्फ टेलीविजन पर आने का शौक है वे सरकार नहीं चला सकते न ही किसी से बातचीत कर मामलों को ही सुलझा सकते हैं। दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए जो मोदी से डरे, भारत सरकार से डरे, जिसे केंद्र की परवाह ही नहीं वह क्या सरकार चलाएगा। मोदी ने दिल्ली की जनता से जिम्मेदार सरकार चुनने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि उनकी दिल्ली के लोगों से प्रार्थना है कि आधा-अधूरा मत करना, हमारा एक साल बिगड़ गया। जिस पर भरोसा कर सकें उसी की सरकार बनाइएगा। दिल्ली को आगे बढ़ाना है तो बहुमत की सरकार बनानी है। झूठे वादों और भड़काऊ भाषणों से दिल्ली नहीं चलती है। मुझे विकास करके दिल्ली को जो ब्याज समेत लौटाना है उसके लिए मुझे ताकत दीजिए। अपूर्ण जनादेश से दिल्ली में विकास का एक साल पहले ही बर्बाद हो चुका है जिसने दिल्ली को 25 साल पीछे धकेल दिया।
उन्होंने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है कि बीमार इंसान की बीमारी का खर्चा सरकार उठा रही है। मेरे देश के गरीबों की अमीरी देखिए। किसी ने भी मुफ्त में खाते नहीं खोले हैं। इन सबने पैसे जमा किए हैं। मेरे देश के गरीबों की अमीरी देखिए, दस हजार करोड़ जमा कर लिए। मेरे पास किताबी ज्ञान नहीं है।
मैं ईमानदारी से सरकार चलाना जानता हूं। मैंने काम पूरा किया कि नहीं किया। मैं आपको अपने नसीब पर छोड़ने वाला नहीं हूं। अब कोई म्यूनिसिपैलिटी का आदमी धौंस नहीं दिखाएगा। पुलिसवाला आपको डंडा नहीं दिखाएगा। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। इस इलाके में जाम की जो समस्या है उसे किरण जी आसानी से समाधान करा देंगी। इसमें उनकी मास्टरी है।
रविवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगे मोदी ने पूर्वांचल कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं काशी का सांसद हूं और मुझे इस बात का गर्व है। इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ के नारे पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा-पहले कोई गरीब बैंक में दिखाई नहीं देता था। हमारी सरकार ने इसके लिए जन-धन योजना शुरू की। आज करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुल गए हैं। मैं गपोड़बाजी नहीं करता। काम समय-सीमा के अंदर करता हूं।
पहले मध्य प्रदेश बीमारू प्रदेश माना जाता था। लेकिन भाजपा की सरकार ने आज उसे विकास के उस मुकाम पर ला खड़ा किया है जहां वह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।
दिल्ली को झुग्गीमुक्त बनाने के अपने सपने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल होने तक हमें दिल्ली को झुग्गीमुक्त करना है। जहां कच्चे मकान हैं वहीं पक्के मकानों की व्यवस्था करनी है। जब तक देश का गरीब आदमी पक्के घर में नहीं आ जाता मैं चैन से नहीं बैठ सकता। आपके नसीब से मेरा नसीब जुड़ा हुआ है। दिल्ली में जिम्मेदार, संवेदनशील, यहां की धरती से जुड़ी सरकार की जरूरत है। सिर्फ आंदोलन करते रहने वालों से बचें। दिल्ली को ऐसी सरकार दीजिए जो विकास कर सके। ऐसी सरकार मत दीजिए जो आंदोलनकारी हो।
उन्होंने कहा कि अगर नसीब के कारण पेट्रोल के दाम कम होते हैं, डीजल के दाम कम होते हैं और आपकी जेब में पैसे बढ़ते हैं तो फिर बदनसीब को लाने की क्या जरूरत है? दिल्ली पर मेरा हक भी बनता है। आपके नसीब से मेरा नसीब भी जुड़ा है। गुजरात, महाराष्टÑ, राजस्थान, कर्नाटक आगे बढ़ते हैं लेकिन अगर मेरा पूर्वांचल, बिहार, उत्तर-पूर्व आगे नहीं बढ़ते तो क्या फायदा। मैंने चुनाव भी विकास के मुद्दे पर लड़ा था, मैं सरकार भी विकास के मुद्दे पर चला रहा हूं।
मोदी ने कहा कि मुझे देश का लोहा विदेश में मनवाना आता है। दिल्ली सिर्फ दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। उसके लिए भारत सरकार को भी कदम उठाने की जरूरत है। दिल्ली देश की राजधानी है, हिंदुस्तान की शान है। यहां तो ऐसे दो दल चुनाव लड़ रहे हैं जो पर्दे के पीछे दोस्ती करके चुनाव लड़ते हैं। जब चुनाव आया तो दोनों दलों के बीच स्पर्धा चल रही है कि जनता को आज कौन सा झूठ दिखाया जाए। किसी चुनाव में ऐसा नहीं हुआ होगा जितना इस चुनाव में झूठ का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से केंद्र में भाजपा की पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। मेरा नसीब आप लोगों के काम आए इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि विरोधी उनका मजाक उड़ाते हैं कि उन्हें विदेश नीति की एबीसीडी तक नहीं पता है। लेकिन देश का पीएम होने के नाते मैं बड़े से बड़े नेता के साथ बराबरी का व्यवहार करता हूं। उनकी आंखों में आंखें डालकर देश की ओर से अपना पक्ष रखता हूं।
खुद को ‘नसीबवाला’ बताए जाने वालों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा अगर वे ऐसे ‘लकी’ हैं जिससे सत्ता में आने से पेट्रोल, डीजल और आवश्यक वस्तुओं के दाम गिर जाएं तो कोई उन्हें वोट क्यों दे जो ‘अनलकी’ हैं। उन्होंने कहा-अगर मोदी के नसीबवाला होने से जनता को फायदा हो रहा है तो, इससे ज्यादा भाग्यशाली क्या होगा? यह मोदी का नसीब नहीं है बल्कि जिसे 125 करोड़ लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हो, उससे ज्यादा नसीबवाला और कोई हो नहीं सकता।
अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी अगली प्राथमिकता इन बस्तियों को बिजली और जल जैसी उचित सुविधाएं मुहैया कराना होगी। रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी, स्थानीय सांसद प्रवेश वर्मा और विधायक राजेश गहलोत सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।