विकास और सुशासन को आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार द्वारा समूचे देश में आयोजित किए जा रहे सुशासन दिवस के तहत आज अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया ।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को सुशासन दिवस के मौके पर अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में मौजूद रहने को कहा गया है और प्रधानमंत्री ने खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचकर इसका उदाहरण दिया है ।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विकास और सुशासन आगे बढ़ने के एकमात्र रास्ते हैं । हम साथ मिलकर लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाएं और एक विकसित भारत स्थापित करें ।’’
प्रधानमंत्री का विमान दोपहर के करीब बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरा, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य मंत्री अहमद हसन ने उनकी अगवानी की ।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा तथा प्रदेश भाजपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी बीती रात से ही शहर में डेरा डाले हुए हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के अस्सी घाट का मुआयना करते हुए कहा कि अस्सी घाट काशी की पहचान है, लेकिन यह मिट्टी में दबी पड़ी थी। उन्होंने कहा, काशी के नागरिकों और स्वैच्छिक संगठनों ने यहां सफाई अभियान चलाकर जो सराहनीय कार्य किया है, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, वैसे हमारे सफाई अभियान को देश के सभी वर्गों ने सराहा है और उन्होंने नए सिरे से कई हस्तियों और संगठनों को इस अभियान से जुड़ने का न्योता दिया।
उन्होंने नागालैंड के गवर्नर, पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, कॉमेडियन कपिल शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, इनाडु ग्रुप और रामोजीराव, अरुण पुरी तथा इंडिया टुडे ग्रुप एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट इंस्टीट्यूट (आईसीएआई) और मुंबई के डिब्बेवालों का नाम लेने के बाद सारे देशवासियों को भी नामांकित करने की घोषणा की।
अंत में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए सारे देशवासियों को क्रिसमस की भी बधाई दी।
