Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है और पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने हाथों में ले रखी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला और पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान करार दिया।

खास बात यह रही कि पीएम मोदी केवल इतने तक ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कांग्रेस पर देश को बांटने और कमजोर करने का भी आरोप तक लगा दिया। पीएम मोदी सीएम सिद्धारमैया के गृहक्षेत्र से कांग्रेस पर हमला बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनकर घूम रही है। देश को बांटने, तोड़ने और कमजोर करने के कांग्रेस के खतरनाक इरादे आज भी वैसे ही हैं।

देश से नफरत करने लगी कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस देश से घृणा की सारी सीमाएं पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता साक्षी है कि जो भारत के खिलाफ बोलता है, कांग्रेस उसे पुरस्कार में चुनाव का टिकट दे देती है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की नफरत करने की सारी हदों को पार कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भारत के खिलाफ बोलते हैं, कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है।

कांग्रेस के पतन की पराकाष्ठा

पीएम ने कहा कि यह कांग्रेस के पतन की पराकाष्ठा है क्योंकि पार्टी के नेताओं ने पहले वंदे मातरम का विरोध किया और अब भारत माता की जय कहने में संकोच कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता के लिए आग से खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भारत का कद विश्व स्तर पर बढ़ रहा है, ऐसे समय में कांग्रेस नेता विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती है। खास बात यह रही कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर जनता दल सेक्युलर के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और जेडीएस के भी कई नेता मौजूद रहे थे।

बता दें कि जनता दल सेक्युलर सितंबर 2023 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हुई थी। एनडीए की सीट शेयरिंग के तहत कर्नाटक की कुल 28 में से बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन सीटों पर जेडी(एस) के हिस्से में आई है।