प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्‍ट्रपति अभिभाषण पर धन्‍यवाद भाषण दिया। इस दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कांग्रेस, राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला बोला।

PM मोदी Live:

पीएम मोदी के भाषण के बाद लगे भारत माता की जय के नारे

मैं नया हूं, मुझे आपके अनुभव की जरूरत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मुझे विपक्ष के सहयोग की जरूरत

सरकार में भी सुधार आना चाहिए

देश के लोगों पर भरोसा करना होगा

देशवासियों को अफसरशाही के भरोसे नहीें छोड़ सकते

हेडलाइन की चिंता में तू-तू मैं-मैं ठीक नहीं

अखबारों में क्‍या छपेगा कि चिंता छोड़नी होगी

राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने कहा, बड़ों का सम्‍मान नहीं करते

14 साल में आलोचना के साथ जीना सीख गया हूं- पीएम मोदी

राहुल गांधी के अध्‍यादेश फाड़ने पर पीएम मोदी ने कहा, बड़ों का अपमान किया गया

पीएम मोदी ने कहा, पर उपदेश कुशल बहुतेरे

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, 2013 में प्रेस कांफ्रेंस में अध्‍यादेश को फाड़ने का जिक्र किया

बोलने की आजादी पर पीएम मोदी ने स्‍टालिन-ख्रुश्‍चेव की कहानी सुनाई

कई लोग है जिनसे कोई कुछ नहीं पूछ सकता

पीएम मोदी ने कहा, हमसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं

कांग्रेस ने 10 साल में रेलवे विकास पर सालाना 9251 करोड़ रुपये खर्च किए
केरल के लोग कांग्रेस से पूछेंगे फूड सिक्‍योरिटी बिल लागू क्‍यों नहीं किया
गरीबी नहीं होती तो मनरेगा नहीं होता
4 कांग्रेस राज्‍यों में फूड सिक्‍योरिटी बिल लागू नहीं
कांग्रेस का दिवालियापन है उनके पास कहने को कुछ नहीे
हम काम कर रहे हैं इसलिए विरोध हो रहा है
कांग्रेस ने काम नहीं किए इसलिए हमें करना पड़ रहा है
मनरेगा देश की विफलताओं का स्‍मारक है, इसमें कोई संदेह नहीं
60 साल में कांग्रेस देश का भला नहीं कर पाई
देश के 60 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने काम किया होता तो देश के नागरिेकाें को गड्ढे खोदने नहीं पड़ते
कांग्रेस ने गरीबी की जड़ें जमाई
पीएम ने कहा, मनरेगा कई अलग अलग नामों से पहले से चल रहा है
मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
बांग्‍लादेश सीमा विवाद और 18 हजार गांवों में बिजली न पहुंचना कांग्रेस की विफलता
आपने काम बकाया छोड़े इसलिए हम वह काम कर र‍हे हैं
स्‍कूलों में टॉयलेट बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला
इंदिरा गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए पीएम ने कांग्रेस को घेरा
कुछ लोग मं‍दबुद्धि के शिकार
पीएम ने कहा, मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाया जा रहा है
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर व्‍यंग्‍य, कुछ लोग मनोरंजन करने आते हैं
ताकत दिखाई जा रही है भले ही संख्‍या कम हो
विपक्ष के सामर्थ्‍यवान सांसद न बोल पाए इसलिए सदन नहीं चलने दिया जा रहा
हीन भावना के चलते सदन को नहीं चलने दिया जा रहा है
अपना नहीं देश का एजेंडा हो
जरूरी मुद्दों पर सामूहिक से विचार के बाद बहस की जाए
देश में प्राथमिक शिक्षा का स्‍तर चिंता का विषय
संसद में विचारों की ताजगी वाली हवा चले
एक हफ्ता ऐसा हो जिसमें सिर्फ नए सदस्‍य ही बोलें
पीएम ने कहा, 8 मार्च को महिला दिवस पर केवल महिला सांसद ही बोले
कांग्रेस एमपी की टिप्‍पणी पर पीएम ने कहा, 14 साल से कई प्रमाण पत्र मिल रहे हैं, एक और सही
उन्‍होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, यह बिल आपका ही है
पीएम मोदी ने कहा जीएसटी बिल को रोका जा रहा है
पीएम मोदी ने पास नहीं हो पा रहे बिलों का उल्‍लेख किया
हमें बड़ों की बात माननी चाहिए
पीएम मोदी ने पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सोमनाथ चटर्जी के बयान का जिक्र किया
पीएम मोदी ने दो बार राजीव गांधी का जिक्र किया
सिस्‍टम से दलालों को खत्‍म करने के लिए बिल जरूरी
ये बिल जनता और देश के लिए जरूरी है
सभी दलों को जरूरी बिलों को पास करने के लिए न्‍योता देता हूं
पीएम मोदी ने राजीव गांधी का बयान पढ़कर विपक्ष को घेरा
सदन ऐसा फोरम है जहां सरकार से तीखे सवाल होत हैं, बहस में किसी को बख्‍शा नहीं जाता
सदन न चलने से विपक्ष जनता की आवाज नहीं उठा पाता है
सदन नहीं चलता है तो सत्‍ता पक्ष को कम नुकसान होता लेकिन विपक्ष को सबसे ज्‍यादा नुकसान होता है
पिछले दिनों सदन में जो हुआ उससे देश पीडि़त और चिंतित
राष्‍ट्रपति ने कहा कि सदन बहस के लिए होता है।
स्‍पीकर महोदया को भी धन्‍यवाद
पीएम मोदी ने अभिभाषण पर विचार रखने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं को धन्‍यवाद दिया।

 

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि पीएम मोदी किसी की बात नहीं सुनते हैं। वे सुषमा स्‍वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली से राय नहीं लेते हैं। पीएम मोदी को लोगों की बात सुननी चाहिए। इस दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने मेक इन इंडिया समेत केंद्र की अन्‍य योजनाओं पर भी सवाल उठाया था। उन्‍होंने कालाधन स्‍कीम को फेयर एंड लवली स्‍कीम कर मजाक उड़ाया था।

Read Alsoराहुल ने फेयर एंड लवली स्‍कीम, बब्‍बर शेर कह कर उड़ाया मोदी सरकार का मजाक, पढ़ें पूरा भाषण