Narendra Modi on Mahakumbh Stampede: पीएम नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
इसके कुछ देर बाद दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा, “आज की चुनावी सभा को संबोधन करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्य आत्माओं को खोना पड़ा है। कई लोगों को चोटें भी आई हैं, मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना करता हूं। मैं यूपी सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं। कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थीं लेकिन अब कई घंटों से सुचारू रूप से यात्री स्नान कर रहे हैं। मैं फिर एक बार उन परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
अखिलेश यादव बोले- तुरंत सेना को सौंप दो महाकुंभ
अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए यह आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।”
महाकुंभ में मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “विश्वस्तरीय व्यवस्था करने वाले दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में लोगों के हताहत होने की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।”
मायावती ने क्या कहा?
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, श्रद्धालुओं का घायल होना, उनकी जान जाना अति-दुःखद व चिन्तनीय है। ऐसे समय में पीड़ितों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति मिले, पार्टी की यही कामना है।”
कांग्रेस बोली- योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग पर खर्च किया
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दिन भगदड़ होने से क़ई लोगों के मृत और घायल होने का समाचार पीड़ादायक है।”
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया, ना कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था पर। यह इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।”
कुंभ मेले के SSP बोले- stampede नहीं, ओवर क्राउडिंग हो गई थी
कुंभ मेले के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में भगदड़ की कोई बात नहीं थी, ओवर क्राउडिंग हो गई थी। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। श्रद्धालु उनके लिए बनाए गए घाटों पर स्नान करें और जल्दी-जल्दी अपने घर जाएं।
ये भी पढ़ें: 1954 में मची थी सबसे बड़ी भगदड़, 800 लोगों की हुई थी मौत, महाकुंभ में कब-कब हुए बड़े हादसे
