प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की अगली कड़ी में किसानों के बारे में बात करेंगे।
उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मंगवाए हैं। मोदी ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं 22 मार्च को अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ मन की बात करूंगा।”
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी राय उन्हें लिख भेजें।
मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं किसान मित्रों की बातें जानना चाहता हूं और चाहता हूं कि वे मुझे पत्र लिखें। पता है-ए.आई.आर, आकाशवाणी भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001। आप मुझे अपने सुझाव ‘मायगॉव डॉट इन’ पर भी भेज सकते हैं।”
गौरतलब है कि इससे पहले की कड़ी में प्रधानमंत्री ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं और स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के मुद्दे पर चर्चा की थी।