Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आधिकारिक ऐलान होने के बाद आज आंध्र प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एनडीए के अपने साथियों के साथ एक बड़ी रैली की, जहां लोगों को अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए कामकाज का लेखा जोखा भी दिया। पलनाडु में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के अचानक परेशान हो गए क्योंकि रैली में आए कुछ लोग एक बिजली के टावर पर चढ़ गए। इसको लेकर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि आप लोग प्लीज ऐसा न करें।

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान जब कुछ लोगों को टावर पर चढ़े हुए देखा तो उन्होंने वहीं माइक से उन्हें टावर से फौरन नीचे उतरने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली के टावर पर चढ़ने से उन्हें करंट लग सकता है। नरेंद्र मोदी की अपील सुनकर लोग बिजली के टावर से उतर गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पलनाडु में एनडीए में शामिल जन सेना पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज रविवार को पलनाडु जिले के चिलकालूरिपेट के बोपुडी गांव एनडीए की रैली को संबोधित करने गए हुए थे।

बिजली के टॉवर पर चढ़ गए लोग

पीएम मोदी के साथ इस दौरान मंच पर तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडु और जन सेना पार्टी के मुखिया तथा अभिनेता पवन कल्याण मौजूद थे। रैली में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे। रैली मैदान के बीच में ही रोशनी के लिए एक सोडियम लाइट का एक टावर लगा हुआ था। जब पवन कल्याण भाषण दे रहे थे तो कई लोग बिजली के टावर पर चढ़ गए। टावर पर चढ़े लोगों को देख पीएम मोदी तुरंत माइक पर आए और पवन कल्याण के भाषण को बीच में रोकते हुए उन्होंने लोगों से टावर से नीचे उतरने की अपील की।

हमारे लिए कीमती है आपकी जान

लोगों को रोकते हुए प्रधानमंत्री ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से टावर पर चढ़े लोगों को नीचे उतारने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस के लोग उन्हें तुरंत नीचे उतारइए। वहां बिजली के तार हैं, ये क्या कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपकी जिंदगी हमारे लिए बहुत कीमती है। प्लीज नीचे आइये आप, मीडिया वालों ने आपकी फोटू ले ली है, नीचे आइए आप। उन्होंने कहा कि टावर पर बिजली के तार हैं, अगर कुछ गलत हो गया तो हमारे लिए बहुत पीड़ा दायक होगा।

पीएम मोदी को परेशान देख पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू भी हाथ जोड़कर लोगों से नीचे उतरने की अपील की। पवन कल्याण ने पीएम के प्रोटोकॉल की दुहाई देते हुए लोगों से फौरन टावर से उतरने को कहा। जब लोग टाबर से उतर गए तब पवन कल्याण ने अपना भाषण आगे शुरू किया।