पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एक बार फिर भविष्यवाणी कर दी है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि ये विपक्ष एक बार फिर अविश्वास लेकर आने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, ये देश तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

पीएम मोदी की भविष्यवाणी

अब ये बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी द्वारा ऐसे ही एक भविष्यवाणी की गई थी। उन्होंने कहा था कि 2024 में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा। अब ऐसा हो भी गया। अब उसी कड़ी में पीएम मोदी ने कहा है कि 2028 में भी विपक्ष ऐसे ही अविश्वास लेकर आएगा। पीएम का मानना है कि विपक्ष का अविश्वास उनके लिए काफी शुभ है। ऐसे में वे मान रहे हैं कि 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

पीएम ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि एक बात की तारीफ करता हूं। 2018 में मैंने उन्हें एक काम दिया था..अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना, उन्होंने मेरी बात मानी। लेकिन पांच साल में थोड़ा अच्छा कर सकते थे, लेकिन तैयारी बिल्कुल नहीं थी, कोई क्रिएटिविटी नहीं थी। देश को इन्होंने बहुत निराश किया है, चलिए कोई बात नहीं, 2028 में मैं फिर मौका दूंगा। जब आप 28 में लेकर आएं तो थोड़ी तैयार करके आई, ऐसे क्या घिसी पिटी बातें लेकर घूमते रहते हो।

अविश्वास पर चुटकी

अब पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव पर तो चुटकी ली ही, इसके अलावा सदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर भी अपनी आपत्ति जाहिर की। उनकी तरफ से कहा गया कि मां भारती के बारे में जो कहा गया, उससे हर भारतीय को गहरी चोट पहुंची है। मुझे नहीं पता कि ये हो क्या गया है। सत्ता के बिना ऐसा हाल किसी का हो जाता है, सत्ता सुख के बिना जी नहीं सकते हैं, क्या भाषा बोल रहे हैं। पता नहीं क्यों कुछ लोगों को भारत माता की मृत्यु करने की कामना कर रहे हैं, इससे बड़ा और क्या दुर्भाग्य होगा। ये वो लोग हैं जो कभी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं, कभी संविधान की हत्या की बात करते हैं, असल में जो इनके मन में है, वो उनके मुंह से भी निकलता है।