Heeraben Modi Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है। 100 वर्षीय हीराबेन अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती थी। पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर स्थित सेक्टर 30 में श्मशान भूमि पर मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। हीरा बा के पंचतत्व में विलीन होने के बाद राजभवन के लिए निकल गए और पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाओं से जुड़े एक कार्यक्रम में वर्चुअली तौर पर हिस्सा लिया।
PM Modi Mother Heeraben Demise News: पंकज मोदी के साथ रहती थीं हीरा बा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के निधन की खबर पाकर अहमदाबाद पहुंचे। जहां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के घर हीराबेन का पार्थिव शरीर लाया गया था। बता दें कि हीरा बा यहीं पर रहती थीं।
इससे पहले अपनी मां के निधन के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले ट्वीट में कहा, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”
PM Narendra Modi Mother Heeraben Passes Away Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन 30 दिसंबर को हो गया। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं।
अपनी मां हीराबेन के निधन के बाद पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस और कोलकाता मेट्रो को हरी झंडी दिखाई और विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे पता चलता है कि पीएम मोदी के लिए राष्ट्र प्राथमिकता है। दरअसल पीएम मोदी चाहते हैं कि पूर्वी भारत विकसित हो और उसमें पश्चिम बंगाल का महत्वपूर्ण स्थान हो।
West Bengal | PM Modi flagged off Vande Bharat express & Kolkata metro and inaugurated various railway projects. It shows that for PM Modi nation is the priority. PM Modi wants east India to develop where West Bengal has a crucial place: Union minister Ashwini Vaishnaw, Kolkata pic.twitter.com/3GWfqRsyku
— ANI (@ANI) December 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने वर्चुअली रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज मुझे आप सबके बीच आना था, मुझे निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका, मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ खास लगाव को साझा किया, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है। ये हमेशा याद किए जाएंगे और सभी को याद आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धीरज और शांति दें। ओम शांति।”
फिल्म अभिनेता ने हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए एक ट्वीट में लिखा, “मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं, भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी. ॐ शांति”
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति ?
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद पीएम मोदी श्मशान घाट से राजभवन के लिए निकल गए हैं।
Gandhinagar, Gujarat | PM Modi leaves the crematorium after performing the last rites of his mother Heeraben Modi. pic.twitter.com/XnfZJMNA3l
— ANI (@ANI) December 30, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, ''श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। प्यारी मां को खोने पर मोदी जी के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पूरे परिवार के साथ है।''
हीराबेन के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।”
गांधीनगर में हीराबेन के अंतिम संस्कार के बाद लोगों का वापस जाना शुरू हो गया है। बता दें कि हीरा बा का अंतिम संस्कार बड़े ही सादगी के साथ संपन्न हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। वहीं श्मशान स्थल पर आए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अब श्मशान स्थल से वापस जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इससे पहले उन्होंने मां के पार्थिव शरीर पर विधान के अनुसार घी लगाया।
#WATCH | Gujarat: Heeraben Modi, mother of PM Modi, laid to rest in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today.
— ANI (@ANI) December 30, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/wqjixwB9o7
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर श्मशान घाट पहुंच गया है। यहां सनातन धर्म के अनुसार सारे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
Gujarat | Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Modi, brought to a crematorium for last rites in Gandhinagar. pic.twitter.com/P1qXEE71S4
— ANI (@ANI) December 30, 2022
पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर के साथ शव वाहिनी में सवार हुए। इस दौरान मोदी परिवार ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने मुश्किल हालात में परिवार का साथ दिया।
शव वाहिनी से हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि पर ले जाया जा रहा है। जहां उनका अंतिम संस्कार होना है।
Gandhinagar, Gujarat | Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Modi being taken for the last rites. pic.twitter.com/h39kmQi0Po
— ANI (@ANI) December 30, 2022
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हीराबेन की मृत्यु पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!”
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 30, 2022
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
ॐ शांति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। बता दें कि आज सुबह साढ़े तीन बजे हीराबेन मोदी का निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनसे मुलाकात की।
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad airport.
— ANI (@ANI) December 30, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/pVIoH4VRSe
PM Narendra Modi Mother Heeraben Passes Away Live Updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, “हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।” मां के बीमार होने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी। वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे। उन्होंने सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वायत्त चिकित्सा सुविधा में चिकित्सकों से मां के स्वास्थ्य को लेकर बात भी की थी। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर होते थे, तो रायसन जाकर अपनी मां से जरूर मिलते थे।
