Narendra Modi First Oath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने राजनीतिक करियर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार के मुखिया के तौर पर काम करते हुए 25 साल गुजर गए हैं। आज ही के दिन 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद लगतार पार्टी की जीत और सफलता के दम पर वे 2014 तक गुजरात सीएम रहे और फिर 2014 से अब तक प्रधानमंत्री के पद पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरे शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘अकाउंट पर इन फोटो को साझा करते हुए लिखा है कि 2001 में आज ही के दिन मैंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। देशवासियों के निरंतर आशीर्वाद से, मैं सरकार के मुखिया के रूप में अपनी सेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं। भारत की जनता के प्रति मेरी कृतज्ञता। इन सभी वर्षों में, मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने लोगों के जीवन को बेहतर बनाएं और इस महान राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें जिसने हम सभी का पालन-पोषण किया है।”

आज की बड़ी खबरें

पीएम मोदी को याद आईं मां की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो मुझे याद है कि मेरी माँ ने मुझसे कहा था – मुझे तुम्हारे काम की ज़्यादा समझ नहीं है, लेकिन मैं बस दो चीज़ें चाहती हूँ। पहला, तुम हमेशा गरीबों के लिए काम करोगे और दूसरा, तुम कभी रिश्वत नहीं लोगे। मैंने लोगों से यह भी कहा था कि मैं जो भी करूंगा, वो नेक इरादे से करूँगा और कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति की सेवा करने के विजन से प्रेरित रहूंगा।

कौन हैं CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर, जिस सोसाइटी में रहते हैं वहां के निवासी कर चुके हैं उनकी शिकायत

’11 साल में भारत के लिए मिलकर किया काम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “पिछले 11 वर्षों में, हम भारत के लोगों ने मिलकर काम किया है और कई बदलाव हासिल किए हैं। हमारे अभूतपूर्व प्रयासों ने पूरे भारत के लोगों, विशेषकर हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति और मेहनती अन्नदाताओं को सशक्त बनाया है। 25 करोड़ से ज़्यादा लोग गरीबी के चंगुल से बाहर आ चुके हैं।”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सीजेआई गवई से फोन पर की बात, वकील की जूता फेंकने की हरकत पर जताई नाराजगी

पीएम मोदी ने कहा, “भारत को प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखा जाता है। हम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में से एक का घर हैं। हमारे किसान नवाचार कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारा राष्ट्र आत्मनिर्भर हो। हमने व्यापक सुधार किए हैं और आम भावना सभी क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की है, जो ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ के आह्वान में परिलक्षित होती है।”

पीएम मोदी ने किया जनता का किया धन्य/वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि मैं एक बार फिर भारत के लोगों को उनके निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं। अपने प्रिय राष्ट्र की सेवा करना सर्वोच्च सम्मान है, एक ऐसा कर्तव्य जो मुझे कृतज्ञता और उद्देश्य से भर देता है। अपने संविधान के मूल्यों को अपने निरंतर मार्गदर्शक के रूप में रखते हुए, मैं आने वाले समय में विकसित भारत के हमारे सामूहिक स्वप्न को साकार करने के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की बहनें नहीं रहीं लाडली?’ बिहार में महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर स्कीम पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल