PM Modi Birthday Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे भारत में बीजेपी ने उनके जन्मदिन को अलग-अलग तरीकों से मनाने की योजना बनाई है। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) का उद्घाटन करने के साथ ही कई जन कल्याण की योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है।

यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा। पीएम मोदी ने आज ‘विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ और ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को भी देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com

08:33 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: स्मोक आर्टिस्ट ने बनाई प्रधानमंत्री की तस्वीर

ओडिशा: कटक के स्मोक आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उनकी तस्वीर बनाई।

08:32 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पीएम मोदी की सराहना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देश को अनेकों उपलब्धियां दी हैं। आज पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान, पहचान हर दिशा में बढ़ी है।

08:30 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: वाराणसी में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रार्थना

वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रार्थना की गई।

08:28 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से पहले सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की।

08:25 (IST) 17 Sep 2023
Narendra Modi Birthday Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, “भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाए। उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही मां भारती की सेवा करते रहें। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं।”

08:25 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

08:24 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Celebration Live: गुजरात में दिव्यांग बच्चों ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

गुजरात में दिव्यांग बच्चों ने अहमदाबाद के एक रिवर क्रूज रेस्तरां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। रिवर क्रूज रेस्तरां के मालिक, मनीष शर्मा ने कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर लोगों में उत्साह है, इसलिए बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें कुछ न कुछ देने की कोशिश की है।

08:22 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Celebration Live: योगी आदित्यनाथ ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, “मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में परेड ग्राउंड से स्वच्छता लीग मैराथन को हरी झंडी दिखाई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम स्कील रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नए संसद के द्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=nx0fx3YqGDw

पीएम मोदी के बचपन की आदतें, पढ़ें पूरी खबर