PM Modi Birthday Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे भारत में बीजेपी ने उनके जन्मदिन को अलग-अलग तरीकों से मनाने की योजना बनाई है। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) का उद्घाटन करने के साथ ही कई जन कल्याण की योजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है।

यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा। पीएम मोदी ने आज ‘विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ और ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को भी देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com

19:46 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के लिए करतारपुर गुरुद्वारे में प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना हुई। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "हमने देश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। हमने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए भी प्रार्थना की।"

19:44 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी के जन्मदिन पर शिंदे का बड़ा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने 'नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम' की घोषणा की है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "इसमें सभी वर्ग के लोग, किसान, पिछड़े वर्ग के लोग, महिलाएं, युवा आदि शामिल हैं। नमो 11 प्वाइंट प्रोग्राम से राज्य के हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा।"

18:10 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: शाहरुख ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। उन्होंने X पर लिखा, "माननीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका दिन स्वस्थ एवं खुशी से भरा हो। आप काम से कुछ समय की छुट्टी लें और आप थोड़ी मौज-मस्ती भी कर लीजिए। शुभकामनाएं।"

16:37 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: PM मोदी को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया विश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में हमारे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं भेजना चाहता हूं। बता दें कि आज पीएम मोदी का 73वा जन्मदिन है।

14:58 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: भारत अब रूकने वाला नहीं- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत मंडपम हो या यशोभूमि ये भारत की भव्यता और भारत की श्रेष्ठता का प्रतीक बनेंगे। भारत अब रूकने वाला नहीं है। हमें चलता रहना है। नए लक्ष्य बनाते रहना है और उन्हें पाकर ही चैन से बैठना है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703331217586937941

14:29 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: मोदीकृत जी20- पीयूष गोयल

पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों में, आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में भारत के हर कोने में जी20 के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसने सभी भारतीयों को जोड़ा और इसे लोगों के जी20 के रूप में स्थापित किया।" आज सुबह एक अखबार में एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री ने इसे 'मोदीकृत जी20' कहा। आपने नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा को पारित कर दिया जो एक नई दिशा दिखाएगा और निकट भविष्य में वैश्विक परिदृश्य को बदल देगा।

14:19 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आरंभ

PM मोदी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आरंभ हो रहा है। हाथ के हुनर से, औजारों से, परंपरागत रूप से काम करने वाले लाखों कारीगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है। इसके साथ ही देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर 'यशोभूमि' भी मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे भारत मंडपम को लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई है। ये इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर-यशोभूमि इस परंपरा को और भव्यता से आगे बढ़ा रहा है।

13:59 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 'पीएम विश्वकर्मा' योजना के शुभारंभ के दौरान विभिन्न कलाकारों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र वितरित किए।

13:59 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।"

13:58 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। नीतीश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।"

13:40 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703317563193888890

13:17 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "कठिन वैश्विक परिस्थितियों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के हर कोने में जी20 के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसने सभी भारतीयों को जोड़ा और इसे लोगों के जी20 के रूप में स्थापित किया।" आज सुबह एक अखबार में एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री ने इसे 'मोदीकृत जी20' कहा। आपने नई दिल्ली के नेताओं की घोषणा को पारित कर दिया जो एक नई दिशा दिखाएगा और निकट भविष्य में वैश्विक परिदृश्य को बदल देगा।''

https://twitter.com/ANI/status/1703312992958640254

13:08 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live:दिल्ली मेट्रो में यात्रियों ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने आज सुबह मेट्रो से यात्रा की। आज सुबह पीएम मोदी की मेट्रो यात्रा के दौरान एक लड़की ने उन्हें संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

https://twitter.com/ANI/status/1703311537786790176

12:55 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री ने कारीगरों और शिल्पकारों के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703298027883208862

12:36 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi birthday: 'यशोभूमि' का उद्घाटन

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703302201257632091

12:02 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi birthday: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703292639150563329

11:47 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi birthday: प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 73वें जन्मदिन पर द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।

https://twitter.com/PTI_News/status/1703288854222967289

11:31 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी ने की मेट्रो की सवारी

'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी की।

https://twitter.com/PTI_News/status/1703286633095639287

11:14 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: मेरा यही संदेश है कि सनातनी बनें- कपिल सिब्बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर सुझाव देते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरा यही संदेश है कि सनातनी बनें। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले। यह कहने से कि आप सनातन धर्म के ख़िलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं। आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए। सिब्बल ने कहा कि सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता। ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वे सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे। सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1703281736992641122

10:56 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: राहुल गांधी ने दी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।" वहीं, राहुल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

10:52 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित होगा पीएम मोदी का पहला स्कूल

गुजरात के वडनगर में पीएम मोदी का पहला स्कूल प्रेरणा केंद्र के रूप में विकसित होगा.

https://twitter.com/PTI_News/status/1703267050099974451

10:43 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आधारित प्रदर्शनी का दौरा किया

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने कहा, "उनके दीर्घ जीवन की कामना करते हैं। ये हम सब का सौभाग्य है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ की आबादी ने एक नए भारत को उभरते हुए और आगे बढ़ते हुए देखा है।"

10:24 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: अगला जन्मदिन वह पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाएंगे- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। वह इस जन्मदिन को प्रधानमंत्री के रूप में मना सकते हैं, लेकिन अगला जन्मदिन वह पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1703269161307423086

10:20 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: फारूक अब्दुल्ला ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को मुबारबाद देता हूं, उनकी लंबी उम्र हो। नए संसद भवन के ध्वजारोहण समारोको लेकर उन्होंने कहा, "भारत के इतिहास में यह एक नया अध्याय खुल रहा है। हम इंतज़ार कर रहे थे कि कब नए संसद भवन में जाएंगे और अब वह दिन आ गया है।"

09:47 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वाराणसी में 73 किलो का लड्डू केक

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में 73 किलो का लड्डू केक बनाया गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703260807709221338

09:46 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी को लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है। लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें बल दे। मैं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।

09:45 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दी पीएम मोदी को बधाई

नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

09:43 (IST) 17 Sep 2023
LIVE UPDATE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई संसद पर राष्ट्रध्वज फहराया

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई संसद के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1703260076776235416

08:56 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, लोगों के बहुआयामी विकास और राष्ट्र की सार्वभौमिक प्रगति को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ''हमारा 'अंत्योदय' (सबसे वंचित लोगों का उत्थान) मिशन हर गांव और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच गया है और एक विकसित भारत के संकल्प का मंत्र बन गया है।''

08:55 (IST) 17 Sep 2023
PM Modi Birthday Live: गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बताया नये भारत का वास्तुकार

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को नये भारत का वास्तुकार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। शाह ने कहा, ''पार्टी संगठन हो या सरकार, हमें मोदी जी से हमेशा राष्ट्रहित के सर्वोपरि होने की प्रेरणा मिलती है। वह ऐसे अद्वितीय नेता के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिलना अपना सौभाग्य मानते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में परेड ग्राउंड से स्वच्छता लीग मैराथन को हरी झंडी दिखाई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम स्कील रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नए संसद के द्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=nx0fx3YqGDw

पीएम मोदी के बचपन की आदतें, पढ़ें पूरी खबर