पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव और नारेबाजी की घटना पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी आईएसआई चीफ को गले लगाने वाले सिद्धू इस घटना के बाद से ही गायब हैं और उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद ने सिद्धू की चुप्पी पर कहा ‘मुझे अब तक इस मसले पर कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। मुझे नहीं पता सिद्धू पाजी कहां गायब हैं। अगर इस सब के बाद भी वह पाकिस्तान के आईएसआई चीफ को गले लगाने चाहते हैं तो कांग्रेस को इसपर विचार करना होगा। ननकाना साहिब का बड़ा महत्व है क्योंकि यह बाबा नानक का मंदिर है और दुनिया भर के सिखों के लिए महत्वपूर्ण है’

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू उस वक्त देश की जनता के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के साथ गले मिले थे। उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। इस दौरान उन्हें उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तक की आलोचना झेलनी पड़ी थी।

इस मुद्दे पर बीजेपी सिद्धू और कांग्रेस पर लगातार हमलावर थी। लेकिन ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव और नारेबाजी के ताजा मामले के बाद बीजेपी एकबार फिर कांग्रेस नेता को घेर रही है।

हालांकि पाकिस्तान ने मीडिया की उन खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि भीड़ के हमले में गुरुद्वारा ननकाना साहिब की बेअदबी की गई। पाकिस्तान ने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक के जन्मस्थान को ‘किसी ने छुआ नहीं है और न ही उसे कोई नुकसान पहुंचाया है तथा सिख धर्म के पवित्र स्थलों में से एक में ‘‘तोड़फोड़ किये जाने के दावे’ गलत हैं।