Nalwa (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा के नववा सीट की बात करें, तो यहां पर बीजेपी ने अपना झंडा फहरा दिया है। बीजेपी के रणधीर पनिहार ने कांग्रेस के अनिल मान को भारी मतों से हरा दिया है। उन्होंने अनिल मान को करीब 12144 वोटों से मात दी है। बता दें कि रणधीर पनिहार को कुल 66330 वोट मिले हैं।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

नलवा एक जनरल कैटेगरी वाली सीट है जहां पर बीजेपी को मजबूत माना जाता है। पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के रणबीर गंगवा ने आसान जीत दर्ज कर ली थी। उस चुनाव में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणधीर पनिहार थे जिन्हें 37851 वोट मिले थे। अगर 2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसमें भी रणबीर गंगवा ने जीत हासिल की थी। तब दूसरे नंबर पर चंद्र मोहन रहे थे जिन्हें 34835 वोट मिले थे, लेकिन फिर भी बीजेपी ने वो सीट 7000 से ज्यादा वोटों से जीत ली थी।

नेतापार्टीवोट
रणधीर पनिहारबीजेपी66330
अनिल मानकांग्रेस54186
वीरेंदर चौधरीजेजेपी3891

नलवा को लेकर कहा जाता है कि यहां पर हमेशा से ही मुकाबले काफी काटे के रहे हैं। 2009 में पहली बार नलवा सीट पर विधानसभा चुनाव हुए थे, उस समय कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी। लेकिन उस एक चुनाव के बाद से लगातार दो बार रणबीर गंगवा यहां से जीत रहे हैं, अगर 2014 में उन्होंने आईएनएलडी की टिकट पर जीत हासिल की थी तो 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा की तरफ से उतरते हुए वो सीट अपने नाम की।

अगर नलवा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो पिछड़े समाज की यहां पर अच्छी खासी भूमिका है। SC समाज के 37295 लोग यहां रहते हैं, इसे 22.47 फीसदी भी माना जा सकता है। हिसार के अंदर पड़ने वाली इस सीट पर भी ग्रामीण मतदाता ज्यादा बड़ी भूमिका निभाते हैं। उनकी संख्या शहरी वोटरों की तुलना में ज्यादा है।